5G Smart Phone : Samsung Galaxy S23 Series को कंपनी ने फ्लैगशिप फीचर्स के साथ ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया  है. नए सैमसंग Galaxy S23, Galaxy S23+ और Galaxy S23 Ultra स्मार्टफोन्स को Galaxy Unpacked Event में लॉन्च किया गया। लेटेस्ट फ्लैगशिप हैंडसेट Qualcomm के Snapdragon 8 Gen 2 SoC के खास ऑप्टिमाइज्ड वर्जन और डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले के साथ आते हैं। Galaxy S23 सीरीज गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ आने वाली पहली स्मार्टफोन सीरीज है। गैलेक्सी एस23 और गैलेक्सी एस23+ में एक समान ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जबकि गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा स्मार्टफोन इस रेंज में सबसे प्रीमियम मॉडल है, जो 200-मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सिस्टम से लैस है।

Samsung का दावा है कि नए मॉडल Galaxy S22 सीरीज की तुलना में बेहतर 'नाइटोग्राफी' क्षमताओं की पेशकश करते हैं। सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा अपने पिछले मॉडल की तरह S Pen सपोर्ट के साथ आता है। तीनों मॉडल 120Hz रिफ्रेश रेट और 12-मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ आते हैं। इनमें One UI 5.1 मिलता है और धूल और पानी से बचाव के लिए ये IP68-रेटेड हैं। सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज के स्मार्टफोन 17 फरवरी से उपलब्ध होंगे। 

Samsung Galaxy S23 5G की स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी एस23 Android 13 पर आधारित One UI 5.1 पर चलता है और इसमें 6.1 इंच का फुल-एचडी+ डायनेमिक AMOLED 2X डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है। ये रिफ्रेश रेट 48Hz तक जा सकता है। डिस्प्ले विजन बूस्टर फीचर से लैस है और इसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन है। इसे गेम मोड में 240Hz टच सैंपलिंग रेट मिलता है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 मोबाइल प्लेटफॉर्म पर काम करता है, जिसे 8 जीबी रैम के साथ जोड़ा गया है।

Samsung Galaxy S23 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.8 अपर्चर लेंस के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी वाइड-एंगल सेंसर, 85-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू व f/2.2 अपर्चर के साथ 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 120-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू व f/2.4 अपर्चर लेंस के साथ 10-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा शामिल है, जिसमें 3x ऑप्टिकल जूम शामिल है। आगे की तरफ, इसमें f/2.2 अपर्चर लेंस और 80-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ 12-मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6e, ब्लूटूथ 5.3, वाई-फाई डायरेक्ट और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। इसके अलावा, फोन IP68-रेटेड है। इसमें सैमसंग नॉक्स सिक्योरिटी और कंपनी के नॉक्स वॉल्ट का सपोर्ट भी शामिल है।

Galaxy S23 में 3,900mAh की बैटरी शामिल की गई है, जो 25W वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सैमसंग का दावा है कि बैटरी को 50 प्रतिशत तक कम से कम 30 मिनट में चार्ज हो सकती है। इसके अलावा, इसमें वायरलेस पावरशेयर भी मिलता है। फोन का माप 170.9x146.3x7.6mm और वजन 168 ग्राम है।


 
Samsung Galaxy S23 Price
Samsung Galaxy S23 के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $799 (लगभग 65,486 रुपये) है।

Samsung Galaxy S23 Plus की स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy S23 Plus में कई फीचर्स स्टैंडर्ड गैलेक्सी S23 के समान हैं। यह भी Android 13 पर आधारित One UI 5.1 पर चलता है। हालांकि, इसमें बड़ा 6.6 इंच का फुल-एचडी+ डायनेमिक AMOLED 2X डिस्प्ले है। रिफ्रेश रेट, विजन बूस्टर जैसे डिस्प्ले फीचर्स S23 के समान हैं। इसमें भी गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन दिया गया। Galaxy S23+ भी Snapdragon 8 Gen 2 SoC पर काम करता है।Galaxy S23+ का रियर और फ्रंट कैमरा सिस्टम भी Galaxy S23 के समान है।

हैंडसेट पर कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6e, ब्लूटूथ 5.3 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। यह भी सैमसंग नॉक्स और नॉक्स वॉल्ट फीचर के साथ आता है और IP68 रेटेड भी है।

Galaxy S23+ में 4,700mAh की बैटरी है, जो 45W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सैमसंग का दावा है कि यह 30 मिनट से भी कम समय में 65 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है। फोन फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 को सपोर्ट करता है, जो 15W चार्जिंग स्पीड और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग के लिए वायरलेस पावरशेयर सपोर्ट से लैस है। इसका माप 76.2x157.8x7.6mm और वजन 196 ग्राम है।

Samsung Galaxy S23 Plus Price
Samsung Galaxy S23+ के 8GB + 256GB स्टोरेज ऑप्सन की कीमत $999 (लगभग 81,878 रुपये) है।

Samsung Galaxy S23 Ultra 5G की स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले और सॉफ्टवेयर: फोन में 1-120 हर्ट्ज का डायनामिक रिफ्रेश रेट के साथ 6.8 इंच की एज क्वाडएचडी प्लस डायनामिक एमोलेड 2X डिस्प्ले दी गई है जो गेम मोड में 240 हर्ट्ज का टच सैंपलिंग रेट ऑफर करती है. फोन एंड्रॉयड 13 पर आधारित वन यूआई 5.1 पर काम करता है.
चिपसेट: फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 2 प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक रैम और 1 टीबी तक स्टोरेज है.

कैमरा सेटअप: फोन के बैक पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, 200 मेगापिक्सल प्राइमरी वाइड कैमरा सेंसर के साथ 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस. 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा सेंसर और 10X ऑप्टिकल जूम के साथ 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा सेंसर के साथ 10 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मौजूद है.

कनेक्टिविटी: फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 5जी, वाई-फाई 6ई, 4जी एलटीईऔर ब्लूटूथ वर्जन 5.3 सपोर्ट दिया गया है. इस हैंडसेट के साथ कंपनी अपने ग्राहकों को एस पेन स्टायलस भी ऑफर करेगी.
बैटरी क्षमता: 45 वॉट वायर्ड चार्जिंग के साथ 5000 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है जो 15 वॉट फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 सपोर्ट करती है. इस चार्जिंग टेक्नोलॉजी को लेकर दावा किया गया है कि खोन की बैटरी केवल 20 मिनट में ही 65 प्रतिशत चार्ज हो जाती है.

Samsung Galaxy S23 Ultra Price
इस प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन के कीमत की बात करें तो इस हैंडसेट की कीमत 1199 डॉलर (लगभग 98 हजार 300 रुपये) है, ये दाम फोन के 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है. फोन क्रीम, फैंटम ब्लैक, लेवेंडर और ग्रीन रंग में आप लोगों को मिलेगा.