IPL के 15वें सीजन में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। टीम को लगातार 8 मुकाबलों में हार मिली और वह टूर्नामेंट में प्लेआफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई। अब टीम अपने सम्मान को बचाने के लिए अपने आखिरी दो मुकाबलों में खेलने उतरेगी। यह मैच टीम के लिए खास हो सकता है क्योंकि इसमें एक बदलाव की उम्मीद है जिसको लेकर काफी वक्त से फैंस इंतजार कर रहे हैं।

टूर्नामेंट में लगातार 8 हार के बाद टीम जब प्लेआफ की रेस से बाहर हुई तो अर्जुन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की चर्चा जोरों पर थी। अब टीम अपने आखिर के दो मुकाबले में उनको मौका दे सकती है। अर्जुन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और टीम मैनेजमेंट उनको जसप्रीत बुमराह की जगह मौका दे सकती है। कप्तान और कोच अपने चैंपियन गेंदबाज को आराम देना चाहते हैं साथ ही युवा को आजमाने का मौका भी देख रहे हैं। ऐसे में हैदराबाद या दिल्ली के खिलाफ उनको अपने डेब्यू का मौका मिल सकता है।