भोपाल ।   नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की संभावना को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस तैयारियों में जुट गई है। 20 मई को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने पंचायत राज संस्था की बैठक बुलाई है। इसमें प्रदेश पदाधिकारियों के साथ पूर्व जिला और जनपद पंचायत अध्यक्षों को बुलाया गया है। इनसे चुनाव की तैयारियों को लेकर फीडबैक लेने के बाद जिम्मेदारी तय की जाएगी। संस्था के प्रदेश अध्यक्ष डीपी धाकड़ ने बताया कि बैठक में चुनाव की तैयारियों को लेकर जिलेवार चर्चा होगी। इसमें जिला और जनपद पंचायत सदस्य के लिए प्रत्याशी चयन का आधार तय किया जाएगा। पिछड़ा वर्ग के लिए 27 प्रतिशत टिकट चिह्नित करने के फार्मूले, स्थानीय स्तर पर सहमति बनाने और प्रदेश स्तर से प्रभारी बनाने पर विचार किया जाएगा।