नई दिल्ली । देश के जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है, उनमें गोवा भी एक है। 14 फरवरी को गोवा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी। लेकिन उससे पहले राजनीतिक दलों ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करनी शुरू कर दी है। कांग्रेस ने गोवा चुनावों के लिए अपने 9 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। जिनमें सीएम प्रमोद सावंत के खिलाप धर्मेश सगलानी को उतारा गया है। कांग्रेस की इस लिस्ट में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आए पूर्व मंत्री मायकल लोबो का नाम भी शामिल है, जिन्हें पार्टी ने कलंगुड विधानसभा से टिकट दिया है। बाकी जिन उम्मीदवारों का लिस्ट में नाम है, उनमें बिचोलिम से मेघाश्यम राउत, तिविम से अमन लोतिकर, पोरवोरिम से विकास प्रभुदेसाई, सेंट एंड्रे से एंथनी एल फर्नांडिस, मरकेम से लाऊ ममलेकर,  से प्रसाद गाओंकर, कानाकोना से जर्नादर भंडारी का नाम शामिल है। बता दें कि गोवा विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की यह तीसरी लिस्ट जारी हुई है। राज्य में सभी 40 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। 10 मार्च को नतीजे आएंगे।