ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। कैनबरा के मानुका ओवल में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को आठ रन से हरा दिया। इसे संयोग ही कहिए कि इंग्लिश टीम ने पर्थ में खेले गए पहले टी20 में भी आठ रन से ही जीत हासिल की थी। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। इंग्लैंड ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 178 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 170 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ इंग्लैंड की टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी बना ली है। टी20 वर्ल्ड कप से पहले यह दोनों टीमों के लिए आखिरी टी20 सीरीज है। ऐसे में इंग्लैंड ने वर्ल्ड चैंपियंस को उन्हीं की जमीन पर हराकर दूसरी टीमों को चेतावनी भी दे दी है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत खराब रही। कप्तान जोस बटलर और एलेक्स हेल्स पहले विकेट के लिए 21 रन ही जोड़ सके। बटलर को कमिंस ने जैम्पा के हाथों कैच कराया। वह 17 रन बना सके। वहीं, हेल्स चार रन बनाकर आउट हुए। बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक भी कुछ खास नहीं कर सके। इसके बाद डेविड मलान ने मोईन अली के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी निभाई। मलान ने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 14वां अर्धशतक पूरा किया।वहीं, मोईन अर्धशतक से चूक गए। वह 27 गेंदों में 44 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में मोईन ने चार चौके और दो छक्के लगाए।