भोपाल ।  स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का पर्चा लीक होने के बाद परीक्षा कराने वाली एचआर कंपनी स्ट्रेटिक अलायंस मैनेजमेंट सर्विसेज (सेम्स) को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) मप्र के अंतर्गत 2284 पदों के लिए आयोजित आनलाइन परीक्षा का प्रश्न पत्र मंगलवार को लीक हुआ था। इसके बाद एनएचएम की मिशन संचालक प्रियंका दास ने 'नवदुनिया" से बातचीत में यह बात कही। ग्वालियर पुलिस ने इस मामले में मंगलवार को नौ आरोपितों को गिरफ्तार किया था। यह मध्य प्रदेश, बिहार, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। इनके 39 मोबाइल भी पुलिस ने जब्त किए थे, जिनका डाटा और काल डिटेल निकाली जा रही है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ में कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका पता करने में जुटी है। पुलिस को आशंका है कि इनकी मिलीभगत के बिना पेपर लीक होना आसान बात नहीं है। बता दें कि एनएचएम के संविदा पदों पर भर्ती की जिम्मेदारी एनएचएम ने सेम्स कंपनी को दे रखी है। कुछ पदों को एमपी आनलाइन के माध्यम से भी भरा जाता है।