नरसिंहपुर ।    बुधवार को करेली थाना क्षेत्र के वनग्राम सांवरी की कच्ची और पथरीली सड़क पर मजदूरों को लेकर जा रही पिकअप पलट गई। जिससे वाहन में सवार 14 मजदूर घायल हो गए।जिनमें पांच की हालत गंभीर है जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। घटना के अनुसार ग्राम सांवरी-निगोरा के मजदूर मजूदरी करने हिरनपुर-बरमान क्षेत्र में गए थे। जहां से वे पिकअप क्रमांक एमपी 49 जी 0822 से अपने घर लौट रहे थे। ग्राम पंचायत खड़ई के सरपंच राजेश कौरव ने बताया कि दोपहर करीब तीन बजे जंगल के रास्ते में पिकअप पलटने की सूचना मिली। मौके पर जाकर एंबुलेंस को फोन किया और निजी साधनों से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करेली लाया गया। बताया जाता है कि वाहन में करीब 20 मजदूर सवार थे। पिकअप पथरीली सड़क पर चढ़ाई के वक्त पलटी। घटना होते ही कुछ राहगीरों और ग्रामीणों ने भी तत्काल मदद करने के लिए अन्य लोगों को बुलाया।

घटना में यह हुए घायल

जानकारी के अनुसार घटना में जो लोग घायल हुए हैं उनमें ममता पिता जगदीश ठाकुर 18, सुदामा पिता जगदीश ठाकुर 19, राजेश पिता तुलसी ठाकुर 19, रामप्यारी बाई 45, नन्हीबाई पति हक्कम ठाकुर 60, नेपाल पिता भगनजी 40, मंगला पति हेमलाल ठाकुर 65, रामबाई पति सुखराम ठाकुर 40, भगवतीबाई पति शिवजी ठाकुर 45 घायल हुए है। वहीं सुखराम पिता बैशाखू ठाकुर 50, सविता पति शनिराम ठाकुर 45, हक्कूबाई पति धनीराम ठाकुर 40, कलाबाई पति रामलाल 42, रामवती पति सुम्मा ठाकुर 45 को गंभीर चोट है। गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।