पिथौरागढ़ । पिथौरागढ़ के जालजिबी से, आदि कैलाश तक की 65 किलोमीटर की ऑल वेदर रोड बन चुकी है। इस रोड के बन जाने से अब कैलाश के दर्शन करना यात्रियों के लिए सुलभ हो गया है। जालजिबी से गूंजी( आदि कैलाश )तक की यात्रा करने में अभी तीर्थयात्रियों को 10 दिन तक का समय लगता था। रोड बन जाने के बाद अब यह सफर 5 से 6 घंटे में पूरा हो जाएगा। 
 आदि कैलाश के मार्ग पर इस साल अत्यधिक बर्फबारी होने से, सारी पहाड़ी बर्फ की चादर से बिछी हुई दिख रही है। श्रद्धालु सड़क मार्ग से यात्रा कर पा रहे हैं। इस साल 4 मई को यात्रा शुरू हुई थी। जो नवंबर माह तक चलेगी। इस बार आदि कैलाश के दर्शन करने के लिए 32 समूहों को मंजूरी दी गई है। हर समूह में 12 तीर्थयात्री शामिल होंगे।