गुना ।   राघौगढ़ नगरपालिका के 24 वार्डों के लिए मतगणना में 15 पर कांग्रेस और 8 में भाजपा आगे। एक में निर्दलीय आगे है। आइटीआइ कालेज में सुबह नौ बजे से 24 टेबलों पर 24 ही वार्डों के उम्मीदवारों के मतों की गिनती चल रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन के लिए 32 टीम का गठन किया है, जिसमें से चार टीमों को रिजर्व में रखा गया है।

अब तक की स्थिति

वार्ड नं 1 से चंदशेखर कांग्रेस जीती

वार्ड नं 2 से डिम्पल कांग्रेस जीती

वार्ड नं 3 से रचना बाई कांग्रेस जीती

वार्ड नं4 से बीजेपी के गोपाल पटवा आगे

वार्ड नं 5 से राजेश साहू कांग्रेस जीते

वार्ड नं 6 से नाजरा कांग्रेस जीती

वार्ड नं 7 विजय साहू कांग्रेस जीते

वार्ड नं 8 से वर्षा बीजेपी जीती जीते

वार्ड नं 9 से अनीता भाजपा आगे

वार्ड नं 10 से विमला बाई कांग्रेस जीती

वार्ड नं 11 से गुड्डी बाई कांग्रेस जीती

वार्ड नं 12 से कांग्रेस जीती

वार्ड नं 13 से अंतिमा भाजपा जीती

बार्ड  नं 14 से निर्दलीय आगे

वार्ड नं 15 से राजकुमारी कांग्रेस जीती

वार्ड नं 16 से मौसम बाई कांग्रेस जीती

वार्ड नं 17 से महेश बैरागी कांग्रेस जीती

वार्ड नं 18 से कांग्रेस जीती

वार्ड नं 19 से राममोहन भाजपा जीते

वार्ड नं 20 से बुन्देल सिंह भाजपा आगे

वार्ड नं 21 से कांग्रेस जीती

वार्ड नं 22 से श्वेता भाजपा आगे

वार्ड नं 23 से समीम कांग्रेस जीती

वार्ड नं 24 से विवेक भाजपा आगे

राघौगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के मतदान के बाद आज सुबह आइटीआइ कालेज में पुलिस और प्रशासन के पहरे में मतों की गिनती की जाएगी। कांग्रेस और भाजपा नगर सरकार बनाने को लेकर अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही हैं। उधर, कांग्रेस संगठन का कहना है कि वह नगर सरकार को लेकर क्लीन स्वीप करेगी, तो भाजपा का दावा है कि इस बार राघौगढ़ में उसकी नगर सरकार बनेगी। मतगणना स्थल पर मोबाइल और कैमरे प्रतिबंधित रहेंगे। उधर, मतगणना स्थल पर उम्मीदवारों को परिचय पत्र के साथ ही प्रवेश दिया जाएगा।

नगरीय निकाय चुनाव में दो डाक मतपत्रों की भी होगी गणना:

नगरीय निकाय राघौगढ़ के चुनाव में केवल दो मतदाताओं ने ही डाकमत पत्र से मतदान किया है, जिसकी गणना एसडीएम के सामने की जाएगी। उधर, मतगणना के लिए चार टीमों को रिर्जव में रखा गया है। मतगणना स्थल की कुछ दूरी पर ही मीडिया कक्ष भी बनाया गया है, तो लाउड स्पीकर के माध्यम से राउंडवार लोगों को जानकारी उपलब्ध भी कराई जाएगी।

भाजपा-कांग्रेस के नेता ने राघौगढ़ में डाला डेरा:

भाजपा और कांग्रेस संगठन के नेता सोमवार की सुबह ही राघौगढ़ में मतगणना के दौरान डेरा डालेंगे। गुना के भी नेता बड़ी संख्या में राघौगढ़ पहुंचेंगे। अभी हाल में जिलेभर में राघौगढ़ राजनीति का केंद्र बना हुआ है। दोनों ही दल अपनी-अपनी सीटों को लेकर चुनावी दावे कर रहे हैं।