ग्वालियर ।   ग्वालियर के करहिया क्षेत्र में सात साल की मासूम से हैवानियत करने वाले आरोपित ने बच्ची को मारने के लिए उसके मुंह में घास ठूंस दी थी। इससे उसका दाम घुट गया और तड़प कर उसकी दर्दनाक मौत हो गई। उसके गले तक में घास फंसी मिली है। बच्ची की एक आंख जानवर खा गए हैं, उसकी एक आंख और मुंह का कुछ हिस्सा गायब मिला है। आरोपित ने बच्ची के शव को जमीन में घास के नीचे ढक दिया था, जिससे वह किसी को नजर ना आए। उधर हैवानियत करने वाले आरोपित के मकान पर प्रशासन द्वारा बुलडोजर चला दिया गया है। गांव में माहौल तनावपूर्ण है, सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल तैनात किया गया गया है। करहिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुहिया गांव में रहने वाली सात वर्षीय बच्ची छह फरवरी को गांव में ही शादी में शामिल होने के लिए घर से गई थी। सुबह तक जब वह घर नहीं पहुंची तो परिजन ने ढूंढना शुरू किया। इसी बीच पता लगा कि बच्ची को कुछ लोगों ने गांव में रहने वाले शेरू जाटव के साथ देखा था। इस पर बच्ची के परिवार वालों ने अपहरण का मामला दर्ज करवाया, इसके बाद पुलिस ने सात फरवरी को शेरू को राउंडअप किया और पूछताछ शुरू की। पहले तो वह पुलिस को घुमाता कर रहा, शाम को जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने बच्ची के साथ ज्यादती और उसकी हत्या करने की बात कबूल की। इधर फारेंसिक एक्सपर्ट डा. अखिलेश भार्गव भी अपनी टीम के साथ बुधवार को शव का परीक्षण करने पहुंचे, घटनास्थल भी देखा गया। इसमें सामने आया कि बच्ची के मुंह में आरोपित ने घास ठूंस दी थी। आरोपित ने कबूल किया है कि जब बच्ची के कपड़े उतारे तो वह चीखने लगी, तभी जमीन से घास उखाड़ी और घास मुंह में ठूंस दी। इसके बाद हत्या कर भाग गया। पुलिस ने देर रात शव बरामद किया था। बुधवार को पुलिस ने इस मामले में अपहरण के अलावा हत्या और दुष्कर्म की धारा बढ़ाई। आरोपित को कोर्ट में पेश कर 1 दिन की रिमांड पर लिया गया है