जबलपुर। जिसका अनुमान था वही हुआ, अब भी बारिश ने रफ्तार भी नहीं पकड़ी है और नगर निगम के दावे पानी पानी हो गये. कुल ३ इंच वर्षा में ही शहर के कई हिस्सों में लोग अपने घरों से पानी निकालते नजर आए. नाले और नाले सफाई के दावे की भी पोल खुली, शहर के बड़े हिस्से में नाले नालियां से पानी सड़कों पर नजर आया. जहां बारिश इस बार चुनाव की तैयारियों पर असर डाल रही है तो वहीं दूसरी तरफ जल उप्लावन, जर्जर सड़क, कीचड़ पानी जैसी समस्याएं प्रत्याशियों को मुसीबत में डाल सकते हैं. आमजनता सवाल कर रही है, जब टैक्स वसूलने में नगर निगम पहले नंबर में रहता है। वही व्यवस्था देने पर नगर निगम सिर्फ दावे करता है। जिसका खामियाजा हर साल लोगों को भुगतना पड़ता है।  जबलपुर में सर्वाधिक वर्षा रांझी क्षेत्र में हुई। जहां १२५ मिमी वर्षा दर्ज की गई। पहले ही बारिश से रांझी के कई क्षेत्रों में पानी भर गया। रांझी की चंदन कालोनी का हाल यह रहा की पूरी कालोनी ही जलमग्न नजर आई, जहां रात भर लोग घरों से पानी निकालते नजर आए. सवाल सबसे बड़ा यह है की जब शुरुआती बारिश में यह है तो आगे क्या होगा.