वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि वर्तमान में विभिन्न कारणों से जिंसों की कीमतें आसमान छूती जा रही हैं। ऐसे में आपूर्ति बाधित होने के कारणों पर गौर करने की विशेष जरूरत है। गौरतलब है कि वित्त मंत्री की यह टिप्पणी देश में लगातार बढ़ती महंगाई दर के बीच सामने आई है।केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के वार्षिक कार्यक्रम में बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि बाजार में गिरोह बनाकर काम करने की प्रवृत्ति या गुटबाजी चिंता का विषय है और इससे निपटना बड़ा चुनौतीपूर्ण होगा।