जबलपुर ।  आर्डनेंस फैक्ट्रर खमरिया से फिर एक बार हादसा हुआ है। यहां रात्रि करीब साढ़े दस बजे भरण अनुभाग-9 में डेटोनेटर फटने से दो लोग आहत हो गए है। हालांकि प्रबंधन की ओर से एक के घायल होने की पुष्टि की गई है। श्रमिक नेताओं से मिली जानकारी के अनुसार भरण अनुभाग क्रमांक 9 के बिल्डिंग नंबर 130 के कमरा नंबर दो मेंं मंगलवार की रात करीब साढ़े दस बजे एक डेटोनेटर में विस्फोट हो गया। फौरी तौर पर बारूद में रगड़ लगने को इस घटना की वजह बताया जा रहा है। इस घटना में राेहित राजभर नामक वर्क्स मैन और दुर्गेश बगारे नामक चार्जमैन घायल हो गया। हादसे के तत्काल बाद दोनों घायलों के ओएफके हास्पिटल ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल रोहित को गहन उपचार के लिए महाकोशल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रोहित के सीना, चेहरा और हाथ में चोटें आने की बात कही जा रही है। जबिक आंशिक स्प से घायल चार्जमैन दुर्गेश पगारे को ओएफके अस्पताल से छुट‌टी दे दी गई।

जीएम खुद पहुंचे मौके परः

बताया जाता है कि इस घटना की सूचना मिलते ही निर्माणी के महाप्रबंधक अशोक कुमार भी भरण अनुभाग क्रमांक नौ स्थित घटनास्थल पर पहुंच गए। वो स्वयं अपनी कार चलाकर मौके पर पहुंचे और घायल श्रमिकों को उन्होंने अपनी ही कार से ओएफके अस्पताल पहुंचवाया। इतना ही नहीं जीएम ने गंभीर रूप से घायल रोहित राजभर को महाकोशल अस्पताल के लिए रेफर किए जाने के बाद देररात वहां भी पहुंच कर उसकी स्थिति और उपचार की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल के डाक्टरों से साफ तौर पर कहा कि रोहित के इलाज में जो बेहतर से बेहतर प्रयास संभव हों किए जाएं। उल्लेखनीय है कि विगत 28 फरवरी को ईडीके में विस्फोट हो गया था। इसी तरह एक और विस्फोट के दौरान फैक्ट्री के एक सेक्शन की छत तक उड़ गई थी।