बैतूल (हेडलाइन)/नवल वर्मा। भारतीय जीव-जन्तु कल्याण बोर्ड भारत सरकार एवं कामधेनु आयोग के सदस्य श्री राम रघुवंशी भारत भारती शिक्षा समिति पहुुँचे जहाँ उन्होंने परिसर में संचालित गौशाला में गौ आरती की और गौशाला का निरीक्षण किया व समिति द्वारा संचालित जैविक कृषि, जैविक खाद, कीट नियंत्रण की जैविक विधियाँ, बायोगेस संयंत्र आदि का अवलोकन किया। 
इस अवसर पर श्री रघुवंशी ने कहा कि आज आवश्यकता है कि हमें गौ-आधारित खेती, जैविक खेती को अपनाना होगा और इसे प्रोत्साहित करना होगा। उन्होंने कहा कि गाय ग्राम्य भारत की आर्थिक धुरी है। गौवंश पालने का उद्देश्य केवल दूध का उत्पादन बढ़ाना नहीं है। गाय के गोबर से शुद्ध जैविक खाद, औषधियों में उपयोग किया जाने वाला गौमूत्र प्राप्त होता है। जहाँ आज के समय में कृषि क्षेत्रों में भारी मात्रा में रासायनिक खाद का उपयोग किया जा रहा है वहां की कृषि भूमि की अपनी उर्वरक क्षमता  निरंतर कम हो रही है। हम गौ आधारित जैविक खाद का उपयोग हमारी खेती में करके भूमि को पोषित कर अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं।


भारत भारती में संचालित गौशाला के निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहाँ गौपालन, उनके रखरखाव, और अन्य व्यवस्थाऐं देखकर संतोष व्यक्त किया और कहा कि ऐसी गौशालाओं का ग्रामीण कृषक भ्रमण करें और गौवंश का पूर्ण रूप से उपयोग कर इसे आर्थिक संबलता का माध्यम कैसे बनाया जा सकता है इस विषय में जानकारी प्राप्त करें। 


इस अवसर पर उपसंचालक, पशु चिकित्सा एवं डेयरी विभाग बैतूल  डॉ. विजय पाटिल, विकासखण्ड पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. यशपाल चौहान, एसडीएम बैतूल  श्री के.सी.परते, तहसीलदार श्री प्रभात मिश्रा, भारत भारती शिक्षा समिति के सचिव श्री मोहन नागर, राष्ट्रीय जनादेश के संपादक श्री मयंक भार्गव सहित गौशाला के कर्मचारी उपस्थित थे।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 08 फ़रवरी 2023