लखनऊ (हेडलाइन)/राम महेश मिश्र । लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध नेशनल पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री कॉलेज में आज क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न हुई। विजयी क्रिकेट छात्र खिलाड़ियों को मोतीलाल मेमोरियल सोसायटी के चेयरमैन एवं पूर्व वन एवं पर्यावरण मंत्री कुंवर उज्ज्वल रमण सिंह ने सम्मानित किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग्योदय फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं संस्थापक आचार्य राम महेश मिश्र, एस.पी.सिंह चौहान व नीलम सिंह चौहान समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

नेशनल पीजी कॉलेज में शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर राकेश पाठक के संचालन में संपन्न क्रिकेट प्रतियोगिता में नेशनल पीजी कॉलेज, जय नारायण डिग्री कॉलेज आदि महाविद्यालयों के छात्र खिलाड़ियों ने भाग लिया। मैन ऑफ द टूर्नामेंट ध्रुव मिश्र तथा मैन ऑफ द मैच अश्विनी यादव को मुख्य ट्राफी प्रदान किए जाते समय वहां सैकड़ों की संख्या में मौजूद ऊर्जावान छात्र-छात्राओं तथा अतिथियों की करतल ध्वनि से समूचा खेल मैदान गुंजायमान हो उठा। मुख्य अतिथि कुंवर उज्ज्वल रमण सिंह ने सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि कालेज प्रशासन द्वारा खेल और खिलाड़ियों के लिए सुविधाएं और बढ़ाई जाएंगी।

चन्द्रभानु गुप्त मेमोरियल अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता, जो कि अमित सिंह चौहान की याद में आयोजित की जाती है, का आज 23वां चरण था। आज इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच चंद्रभानु गुप्त खेल मैदान पर खेला गया। भारी बारिश के बावजूद ग्राउंडमैन की मेहनत से यह फाइनल मैच करा पाना संभव हो सका।

दो दिनों से हो रही लगातार बारिश की वजह से मैदान गीला होने के कारण फाइनल मैच 20-20 औरों से घटाकर 8-8 औरों पर खेला गया। नेशनल पीजी कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्र-रक्षण करने का फैसला किया। जय नारायण मिश्र पीजी कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 58 रन बनाए, इसमें सर्वाधिक स्कोर प्रखर मिश्र ने 16 रन तथा विशाल रावत ने 15 रन बनाएं। नेशनल कॉलेज  की तरफ से कप्तान अश्वनी यादव ने गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में मात्र 6 रन देकर तीन विकेट लिए। अक्षत बाजपेई ने 9 रन देकर दो विकेट लिए। एस. राव ने 13 रन देकर एक विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए नेशनल पीजी कॉलेज की टीम ने 61 रन 3 विकेट के नुकसान पर 7.1 ओवर में पूरा कर लिया। ध्रुव कुमार मिश्र ने नाबाद 19 रन, एस. राव ने 12 रन, शुभम चौधरी ने 11 रन का योगदान दिया। जय नारायण मिश्र पीजी कॉलेज की तरफ से ध्रुव विपिन ने 16 रन देकर दो विकेट लिए और ऋषभ सिंह ने 10 रन देकर 1 विकेट लिया।

इस प्रतियोगिता में शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन के आधार पर ध्रुव मिश्र को मैन ऑफ द टूर्नामेंट की ट्रॉफी प्रदान की गई। साथ ही फाइनल में शानदार गेंदबाजी करने वाले नेशनल पीजी कॉलेज के कप्तान अश्वनी यादव को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

क्रिकेट खिलाड़ी सम्मान समारोह में नेशनल पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर देवेन्द्र कुमार सिंह, विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश पाठक, भाग्योदय फाउंडेशन के महासचिव विनय प्रकाश श्रीवास्तव, भाग्योदय न्यासी व निदेशक प्रदीप नारायण बालिया, प्रयाग आरोग्यम केन्द्र के अध्यक्ष प्रशान्त शुक्ल, योगाचार्य वेद प्रकाश गुप्ता आदि की गरिमामयी उपस्थिति में खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बनता था।
कार्यक्रम का समापन भाग्योदय प्रमुख आचार्य राम महेश मिश्र के वेद मंत्रोच्चार के साथ हुआ। उन पलों में पूरा खेल मैदान दिव्य भावनाओं से सुवासित हो उठा।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 20 मार्च 2023