बुधवार सुबह संगीत की दुनिया के लिए एक दुखद खबर सामने आई है। म्यूजिकल हिप्पी ‘हेयर ’के सह संस्थापक जेम्स राडो का निधन हो गया है। उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। इस बारे में उनके मित्र और प्रचारक मार्ले फ्रीमार्क ने बताया कि राडो का निधन मंगलवार को न्यूयॉर्क में हृदय गति रूक जाने की वजह से हुआ। कलाकार ने अपने परिवार की मौजूदगी में हुआ। जेम्स राडो को एक्वेरियन और लेट द सनशाइन जैसे गानों के लिए जाना जाता है। ‘हेयर’ की कहानी और गीत राडो और गेरोम रागनी ने लिखा था, जबकि संगीत गाल्ट मैक्डरमोट ने दिया था।लेखक जेस्म राडो ने अपने करियर की शुरुआत बतौर अभिनेता की थी। उन्होंने साल 1966 में जेस्म गोल्डमैन के नाटक में दग लायन इन विंटर में रोजमैरा हैरिस का किरदार निभाया था। इसके अलावा उन्होंने क्रिस्टोफर वॉकन और माइकल निकोल्स के निर्माण में भी मुख्य भूमिका निभाई थी। गौरतलब है कि जेम्स राडो और जेरोम रागिनी 60 के दशक के दौरान हिप्पी काउंटर कल्चर के साथ-साथ सेक्सुअल रिवैल्युएशन पर आधारित गाने हेयर को लिख रहे थे। ब्रीफ ऑफ ब्रॉडवे रन के बाद यह गाना 1968 के ब्रॉडवे शो में भी काफी हिट रहा था।