(बैतूल) अमर शहीद दीपक यादव की स्मृति में अनवरत नौ वर्ष से हो रहा आयोजन , - शहीदों की याद में आयोजित होगा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन
(बैतूल) अमर शहीद दीपक यादव की स्मृति में अनवरत नौ वर्ष से हो रहा आयोजन ,
- शहीदों की याद में आयोजित होगा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन
बैतूल(हेडलाईन)/नवल-वर्मा । शहीद दीपक यादव युवा समिति के तत्वावधान में लगातार नव वर्ष से 9 जनवरी को शहीद जवान दीपक यादव के 17 वें बलिदान दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एक शाम शहीदों के नाम और श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
समिति के जिला अध्यक्ष अनिल नारायण यादव ने बताया कि सदर स्थित दीपक चौक पर रविवार को शाम 6 बजे से आयोजित होगा।
इस अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में मुख्य रूप से देश के प्रख्यात कवि चौधरी मदन मोहन समर वीर रस, संतोष सागर विदिशा हास्य, धर्मेंद्र सोलंकी भोपाल गीतकार, अनूप धामने भोपाल, पुष्पक देशमुख प्रभातपट्टन वीर रस, सुनील पांसे दास बैतूल, अजय पंवार स्वार्थी बैतूल बाजार कविता पाठ करेंगे।
सर्वप्रथम शहीद जवान दीपक यादव को श्रद्धांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी।
इस दौरान समिति द्वारा शहीद जवान की माताजी, भूतपूर्व जवानों का सम्मान किया जाएगा।
इसके अलावा कोरोना काल में दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी जाएगी। वहीं लाडो फाउंडेशन द्वारा घर से हो बेटियों की पहचान के अंतर्गत बेटियों का भी सम्मान किया जाएगा।
कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क लगाने, सेनीटाइजर का उपयोग करने सहित सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जाएगा।
शहीद दीपक यादव युवा समिति ने जनमानस से कार्यक्रम में उपस्थित होने का आग्रह किया है।
नवल-वर्मा-ईएमएस-बैतूल 08 जनवरी 2022