(बैतूल) ताप्ती महोत्सव में काव्य पाठ करेंगे जिले के वीर रस के युवा कवि पुष्पक देशमुख
(बैतूल) ताप्ती महोत्सव में काव्य पाठ करेंगे जिले के वीर रस के युवा कवि पुष्पक देशमुख
बैतूल(ईएमएस)/नवल-वर्मा । जिले के ख्यातिलब्ध और लाड़ले, राष्ट्रीय कवि पुष्पक देशमुख बैतूल जिले की पवित्र नगर मुलताई में मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित ताप्ती महोत्सव में 24 फरवरी बुधवार को होने वाले कवि सम्मेलन में अपना कविता पाठ करेंगे।
ताप्ती क्षेत्र स्थित ग्राम प्रभात पट्टन के लाड़ले युवा कवि पुष्पक देशमुख भारत के प्रमुख कवि सम्मेलनों में अपना काव्यपाठ कर बैतूल को गौरान्वित कर चुके हैं। गौरतलब है कि पुष्पक देशमुख की "राणा प्रताप और हल्दी घाटी" तथा "श्री कृष्ण और गाय की बातचीत" जैसी राष्ट्रीय रचनाओं ने संपूर्ण भारत में ख्याति प्रदान की है।
अत्यंत गौरवशाली क्षण होगा ताप्ती उद्गम स्थल पर मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित ताप्ती महोत्सव में ताप्ती प्रक्षेत्र का लाड़ला कवि पुष्पक देशमुख प्रतिनिधित्व करेगा।
कार्यक्रम की सफलता के लिए सुनील पान्से, महेन्द्र कुमार गुदवारे, भीमराव झरबड़े, अजय पवांर, देव कवड़कर ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल 22 फरवरी 2022