(बैतूल) तिनका-तिनका चुनकर चिड़िया नीड़ बनाती है, उसी प्रकार कचरा बीन-बीनकर हम स्वच्छता की अलख जगाएँगे : तुलसी मालवी

बैतूल (हेडलाईन)/नवल-वर्मा ।  जिला रजक समाज बैतूल द्वारा संचालित "संत गाड़गे स्वच्छता अभियान" अंतर्गत इस माह का स्वच्छता कार्यक्रम आज सुबह अभिनंदन सरोवर के दक्षिणी भाग में रखा गया। कार्यक्रम प्रभारी प्रवीण पटने एवं कार्यक्रम सह-प्रभारी राजन सिसोदिया के नेतृत्व में समाज के वरिष्ठजनों, मातृशक्ति, युवाओं एवं बच्चों के साथ-साथ अन्य समाजों के व्यक्तियों ने भी इस पुनीत कार्य में भाग लिया। सरोवर के किनारे जगह-जगह बिखरी हुई पन्नियों, गंदे कपड़ों, फटे-पुराने जूते-चप्पलों, बोतलों आदि को इकट्ठा कर नगर पालिका की कचरा गाड़ी में डाला गया। इस अवसर पर क्लीन बैतूल से राम सोनी एवं रितेश यादव और उनकी टीम भी उपस्थित हुई। प्रशासन से सादर निवेदन है कि ऐसे सार्वजनिक स्थानों पर पर्याप्त संख्या एवं बड़े साइज़ में डस्टबिन रखवाए जाएँ, कैमरे लगवाए जाएँ और हो सके तो सिक्योरिटी की व्यवस्था भी की जाए, ताकि नासमझ लोगों द्वारा कचरा फैलाने और शौच आदि करने पर अंकुश लगाया जा सके।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष तुलसी मालवी ने कहा कि, " *मैं* की भावना हर जगह गलत नहीं हो सकती, जब हर व्यक्ति ये ठान ले, कि *मैं* अपनी धरती माँ को स्वच्छ रखूँगा, तो यहाँ *मैं* शब्द अत्यंत वंदनीय हो जाता है।" जिला उपाध्यक्ष राजन सिसोदिया ने कहा कि, "यदि व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ-साथ हम सामुदायिक स्वच्छता पर भी पर्याप्त ध्यान दें, तो गाड़गे बाबा और माननीय प्रधानमंत्री के सपनों को साकार कर सकते हैं।" सोशल मीडिया प्रभारी प्रवीण पटने ने कहा कि, "ऐसा करके हम स्वच्छ-भारत अभियान को सफल बनाकर अपनी मातृभूमि को स्वर्ग बना सकते हैं।" स्वच्छता कार्यक्रम हेतु जिला सलाहकार गौरीशंकर बाथरी द्वारा पर्याप्त संख्या में फाइबर की तगाड़ियाँ प्रदान की गई।
इस कार्यक्रम में रजक समाज से कुमार पार्थिव उदयपुरे, कुमार आकाश बिंजवे, कुमारी हीरल उदयपुरे, कुमारी हर्षल पटने, कुमारी चारू पटने, कुमारी भूमि बिंजवे, श्रीमती शारदा पटने, श्रीमती प्रज्ञा मालवी, श्रीमती रत्ना बावसे, श्रीमती कविता इन्हें, श्रीमती सोनू मौखेड़े, सुरेश उदयपुरे, मोहन मौखेड़े, रोशनलाल मौखेड़े, राजकुमार बावसे, सुशील उदयपुरे, पतिराम पटने, शशि कुमार जागरे, गौरीशंकर बाथरी, कल्लू तायवाड़े, रविन्द्र शेवाने, बब्बू बाथरी, अनिल सोलंकी, राजेश पटने, अंकित बाथरी, राजा उदयपुरे, विपिन बाथरी शुभम पारडकर, नितेश एनिया, दिलीप जागरे, राकेश बाथरी, उमेश बाथरी, सुनील बाथरी, शेषराव मालवीय, जय मालवी आदि उपस्थित रहे।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल 27 फरवरी 2022