(बैतूल) भारत-भारती में मुख्यमंत्री के 63 वें जन्मदिन पर रोपे 63 पौधे 

बैतूल(हेडलाईन)/नवल-वर्मा । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 63 वें जन्मदिन पर उनकी पौधारोपण की इच्छानुसार भारत भारती आवासीय विद्यालय जामठी बैतूल के प्राथमिक विद्यालय परिसर में विद्यालय परिवार ने 63 अशोक के पौधे रोपे ।
भारत भारती विद्यालय के साथ शिवराज सिंह जी की स्मृतियाँ जुड़ी है जो उन्होंने 2006 में भारत भारती के एक कार्यक्रम में ताजा की थी । उन्होंने कहा था कि उनकी भारत भारती में पढ़ने की इच्छा थी और उनका प्रवेश भी यहाँ हो गया था । किन्तु किसी कारण से उन्हें स्कूली शिक्षा के लिये भोपाल पढ़ने जाना पड़ा । 
भारत भारती के सचिव मोहन नागर ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पिछले एक वर्ष से अपनी व्यस्त दिनचर्या के बावजूद प्रतिदिन एक पौधे का रोपण कर रहे हैं । अतः आज उनके 63 वें जन्मदिन पर भारत भारती परिवार ने 63 पौधों का रोपण किया । गर्मी के दिनों में सभी पौधे सुरक्षित रहे इसके लिये पौधों में ड्रिप पद्धति से पानी दिया जायेगा । पौधारोपण में भारत भारती के प्राचार्य गोविन्द कारपेन्टर, आचार्यगण व विद्यार्थी उपस्थित थे। 
विद्यालय परिवार ने मुख्यमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएँ प्रेषित की है ।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल  05 मार्च 2022