(बैतूल)  धर्मांतरण कराने वाले नौ सौ चूहे खाकर हज करने का प्रयास न करें : प्रवीण गुगनानी 
बैतूल (हेडलाईन)।  बैतूल में सर्व ईसाई महासभा और यूनाइटेड क्रिश्चियन फेलोशिप के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने बैतूल जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया है कि हम पर धर्मांतरण के झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। इस ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि ईसाई समाज के लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है और उनकी झूठी पुलिस रिपोर्ट की जा रही है। 
         भाजपा नेता प्रवीण गुगनानी ने इसके जवाब में एक विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि बाहर से आए हुए ईसाई समाज के इन संगठनों का आरोप सरासर झूठ है। सच्चाई यह की बैतूल में कुछ तथाकथित संस्थाओं ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार देने के नाम पर बहला फुसलाकर धर्मांतरण कराने का धंधा लंबे समय से चला रखा है। बैतूल जिले में पिछले वर्ष 2021 से लेकर अब तक के पंद्रह महीनों में पचास से अधिक ईसाई धर्मांतरण की अवैध घटनाएं कारित की गई है एवं कई रिपोर्ट भी हुई है। तथाकथित संगठन धर्मांतरण कराने के अपने दुष्प्रयासों को इस प्रकार के ज्ञापन देकर ढकने का प्रयास कर रहे हैं। प्रवीण गुगनानी ने आगे कहा है की यह बिल्ली द्वारा नौ सौ चूहे खाकर हज को जाने का प्रयास है। संगठनों ने हिंदू समाज पर झूठी पुलिस रिपोर्ट करने व सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का जो आरोप लगाया है वह जिले के शांतिपूर्ण वातावरण को बिगाड़ने का एक घृणित प्रयास है। सच यह है कि बैतूल के भोलेभाले जनजातीय समाज को कुछ संस्थाएं विदेशी फंडिंग प्राप्त करके बड़ी संख्या में धर्मांतरण का शिकार बना रही है। इन संस्थाओं की फंडिंग की व्यापक जांच की जानी चाहिए। विदेश मंत्रालय में राजभाषा सलाहकार की भूमिका निभा रहे प्रवीण गुगनानी ने आगे कहा है कि ईसाई समाज जिले में मात्र पिछले एक वर्ष में हुए धर्मांतरण के प्रयासों का अध्ययन करे व धर्मांतरण कराने वाले इन असामाजिक व आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का बहिष्कार करे अन्यथा बैतूल में सामाजिक वातावरण बिगड़ने का खतरा है।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल 11 मार्च 2022