(बैतूल) स्प्रेंडिंग स्माइल बैतूल ने जीता ओपन लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब,

- अतिथियों ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर खिलाड़ियों का किया सम्मान

बैतूल(हेडलाईन)/नवल-वर्मा । अतीत पवार फैंस क्लब के तत्वावधान में 11 दिवसीय ओपन लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में किया जा रहा था। टूर्नामेंट के अंतिम दिन का मुकाबला स्प्रेंडिंग स्माइल बैतूल और इंदौर के मध्य खेला गया। रविवार को हुए फाइनल मुकाबले में स्प्रेंडिंग स्माइल बैतूल ने इंदौर को कड़ी शिकस्त देकर ओपन लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। टूर्नामेंट के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नागरिक बैंक के अध्यक्ष अतीत पवार, युवा मोर्चा  अध्यक्ष भास्कर मगरदे, एसबीआई बैंक मैनेजर गौरव वर्मा, नागरिक बैंक डायरेक्टर प्रीतेश इंगले, नागरिक बैंक के सीईओ गोविंद कोसे, आदित्य कुशवाह, ईसाफ बैंक के चंद्रमोहन तिवारी, ओनली कुल के संचालक अजीज खान प्रमुख रूप से मौजूद रहे। इस मौके पर अतिथियों ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर खिलाड़ियों का सम्मान किया। इसके अलावा अन्य टीम के खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया।
आयोजन समिति के सचिव हिमांशु कजोड़े ने बताया कि रविवार को ओपन लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल महा मुकाबला स्प्रेंडिंग स्माइल बैतूल और इंदौर के बीच खेला गया। अंतिम दिन हुए मैच काफी रोमांचक रहा। इंदौर ने टॉस जीतकर स्प्रेंडिंग स्माइल बैतूल को बल्लेबाजी का न्योता दिया। बल्लेबाजी करने उतरी स्प्रेंडिंग स्माइल ने निर्धारित 25 ओवरों में 191 रनों का लक्ष्य दिया। सर्वाधिक देवेंद्र ने 73 रन बनाए। इंदौर की ओर से नक्षत्र ने 4 विकेट लिए, वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंदौर 22 ओवर में 127 रन ही बना पाई। स्प्रेंडिंग स्माइल बैतूल ने 64 रनों से फाइनल मैच जीता। इस मैच के मैन ऑफ द मैच देवेंद्र रहे। 

- खिलाड़ियों का किया सम्मान...
अतीत पवार फैंस क्लब के बैनर तले लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में आयोजित 11 दिवसीय ओपन लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम दिन पहुंचे अतिथियों ने स्प्रेंडिंग स्माइल बैतूल को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया, वहीं इस टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज रहे देवेंद्र, बेस्ट बॉलर मयंक, बेस्ट बैट्समैन शुभम गुप्ता, बेस्ट अनुशासित टीम बैतूल पुलिस, बेस्ट कमेंटर गोविंद महाराज को भी सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट के अंत मे आयोजन समिति ने अतिथियों, सभी खिलाड़ियों, और टूर्नामेंट में उत्साहवर्धन करने पहुंचे खेल प्रेमियों का आभार व्यक्त किया।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल 14 मार्च 2022