(बैतूल) चार आरोपी पकड़ाये वारदात में शामिल मोटर साईकिल भी जब्त, - 48 घंटे में ही लूट का मंगलसूत्र मिल जाने पर फरियादी महिला ने कहा थैंक यू गंज पुलिस
(बैतूल) चार आरोपी पकड़ाये वारदात में शामिल मोटर साईकिल भी जब्त,
- 48 घंटे में ही लूट का मंगलसूत्र मिल जाने पर फरियादी महिला ने कहा थैंक यू गंज पुलिस
बैतूल (हेडलाईन)/नवल-वर्मा । शनिवार को पीएचई आफिस के पास एक महिला के साथ बाईक चालक ने लूट की वारदात को अंजाम दिया और उसका मंगलसूत्र झपट लिया। महिला ने मामले की जानकारी गंज थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मामला कायम किया और 48 घंटों के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया बल्कि लूटा गया मंगलसूत्र भी जब्त कर लिया। इस घटना के बाद फरियादी महिला मीरा भारद्वाज पति भगवानसिंह राजपूत 68 वर्ष निवासी टैगोर वार्ड ने गंज थाने पहुंचकर गंज पुलिस को इस तत्परता और मंगलसूत्र दिलाने के लिए धन्यवाद दिया। उक्त महिला ने हेडलाईन को बताया कि इसके पहले भी कुछ वर्ष पूर्व उनके साथ एक और लूट हो चुकी थी जिसमें आरोपी ही नहीं पकड़ाएं, लेकिन इस बार जिस तत्परता से आरोपी पकड़े बल्कि उनका मंगलसूत्र भी वापस दिलवाया इससे उनका पुलिस पर भरोसा बढ़ गया है।
- यह वारदात जिसमें मंगलसूत्र की लूट हुई...
मीरा भारद्वाज ने बताया कि 10 मार्च को सदर बाजार से घर वापस जा रही थी तभी पीएचई के पास सनराईज ब्यूटी पार्लर के सामने आम रोड पर मोटर साईकिल पर सवार चार लड़कों ने फरियादी के गले से मंगलसूत्र झपट लिया और भाग गए। वे इस घटना से घबरा गई और उन्होंने बाद में गंज थाने में सूचना दी।
- धारा 392 के तहत पुलिस ने किया मामला दर्ज...
पुलिस ने धारा 392 के तहत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला कायम किया। फिर पतासाजी कर तीन आरोपी राजू उर्फ बिट्टू गायकवाड़ निवासी हिवरखेड़, हाल मुकाम अयोध्या नगर भोपाल, राजकुमार उर्फ मोनू कुमरे निवासी डॉन बास्को के पास सदर, अनिल उर्फ कल्लू, रमेश मेंदरे दुर्गावार्ड सहित एक नगाबालिक को गिरफ्तार किया।
- मंगलसूत्र पाकर महिला की आंखे भर आई...
महिला का जो मंगलसूत्र आरोपी लूटकर ले गए थे उसमें एक पैडल और 16 नग सोने के मोती लगे हुए थे। महिला का कहना है कि यह मंगलसूत्र उसे उनके पति ने गिफ्ट किया था। इसलिए इससे उन्हें विशेष लगाव है। जब उन्हें यह मंगलसूत्र मिल गया तो उनकी आंखे भर आई इससे वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को धन्यवाद दिया।
- एसपी के मार्गदर्शन में पुलिस ने किया खुलासा...
पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद, एएसपी नीरज सोनी, एसडीओपी नितेश पटेल के मार्गदर्शन में टीआई प्रज्ञा शर्मा के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर छत्रपाल धुर्वे, रामस्वरूप रघुवंशी, अजय वरवड़े, तरूण, महेन्द्र, नितिन, विकास, अनिरूद्ध यादव, राजेन्द्र धाड़से ने इस प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी सहित मशरूका जब्त करने में मेहनत की।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल 15 मार्च 2022