(बैतूल) बैतूल जिले में दो नेशनल हाईवे और दो स्टेट हाईवे के हैं टोल प्लॉजा,
- महंगे होते पेट्रोल-डीजल के दौर में वाहन चालकों की जेब पर एक और बोझ बढ़ा,
- बात थी टोल बंद करने की पर बढ़ा दिया टैक्स 
बैतूल (हेडलाईन) /नवल-वर्मा । वाहन चालकों के लिए बढ़ते पेट्रोल-डीजल की कीमत वैसे ही मुसीबत साबित हो रही थी। अब सरकार ने हाईवे के टोल प्लॉजा पर टैक्स बढ़ा दिया है। करीब 5 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई है। यह स्थिति देखने के बाद लोगों का कहना था कि कुछ दिनों पहले तक यूपी चुनाव के दौरान सरकार दावा कर रही थी कि टोल बंद किए जाएंगे। वहीं दूसरी ओर इस तरह से टैक्स बढ़ा दिया गया। सामान्य तौर पर अब मध्यम वर्गीय परिवारों ने अपने फोर व्हीलर वाहन ले रखे हैं और वे 100 से 200 किलोमीटर की दूरी में अपने ही वाहन से सफर करना पसंद करते हैं। ऐसे में उनके लिए यह टैक्स बोझ साबित होगा। जैसे ही यह बात सामने आई कि सरकार ने टोल प्लॉजा पर रेट बढ़ा दिया है। लोगों में गुस्सा बढ़ रहा है और उनका कहना है कि बढ़ती महंगाई में सरकार को राहत देना चाहिए तो सरकार और आफत बढ़ा रही है। मसला सिर्फ टोल टैक्स का नहीं है बल्कि अब तो हर तरह की महंगाई बढ़ रही है।

- वाहन चालकों को अब चुकाना होगा 5 फीसदी ज्यादा टैक्स, मासिक शुल्क भी बढ़ा...
बढ़ती महंगाई का असर पेट्रोल डीजल, गैस से लेकर सब्जियों और किराना सामना पर तो पड़ ही रहा है। अब टोल टैक्स भी महंगा हो गया है। बैतूल से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 47 पर मिलानपुर टोल प्लाजा पर अब टोल की दरें 5 फीसदी से ज्यादा बढ़ा दी गयी है। इससे इस हाईवे पर चलने वाले वाहनों को अब 5 से 100 रुपए तक अधिक चुकाने पड़ेंगे। बैतूल के मिलानपुर टोल पर अब कार, जीप, वैन को सिंगल जर्नी के लिए 90 की जगह 95 रुपए चुकाने पड़ेंगे, जबकि रिटर्न जर्नी के लिए 130 के स्थान पर 145 रुपए, जिले में रजिस्टर्ड जर्नी करने वाले कमर्शियल वाहनों को 45 रु. के स्थान पर 50 रु. चुकाने पड़ेंगे। इसी तरह 20 किमी के दायरे से बाहर के वाहनों या जिले से बाहर पंजीकृत वाहनों को 2925 रु. की जगह 3225 रु. में सिंगल जर्नी का पास जारी किया जाएगा। टोल से 20 किमी दायरे के अंदर के कार सवारों को मासिक पास 285 रु. के स्थान पर 315 रु. चुकाने होंगे। यह शुल्क नान कमर्शियल वाहनों के लिए होगा। अगर आपके कार या व्हीकल में फॉस्टैग लगा है तो आपको सिंगल चार्ज देना पड़ेगा, अगर आपकी गाड़ी नॉनफास्टिंग है तो कैश में उसके लिए आपको डबल चार्ज देना होगा।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल 02 अप्रैल 2022