(बैतूल) विराट कवि सम्मेलन में रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक कवियों ने समां बांधा, बड़ी संख्या में पहुंचे श्रोता

आठनेर(हेडलाईन)/नवल-वर्मा । नगर के बाजार चौक में आरंभ समिति द्वारा आयोजित हिंदू नव वर्ष गुड़ी पाड़वा की पूर्व संध्या विराट कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। एक अप्रैल की रात 10 बजे से 2 अप्रैल की सुबह 4  बजे तक चले इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रोता भी मौजूद रहे। विख्यात एवं देश के नामी कवि इस आयोजन में पहुंचे थे।
आरंभ समिति के माध्यम से हिंदू नव वर्ष गुड़ी पड़वा के अवसर पर किए गए इस कार्यक्रम का सभी अतिथि और कवियों के द्वारा प्रशंसा करते हुए कहा गया कि हिंदू समाज को एक सूत्र में बांधने के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजन होना एक बड़ी मिसाल है। कार्यक्रम की शुरुआत में सीधी के शिव शंकर जी द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि हिंदू नव वर्ष की पूर्व संध्या पर हुआ यह विराट कवि सम्मेलन हिंदू समाज को एकजुट करने का आरंभ समिति का अच्छा प्रयास है। कार्यक्रम में विख्यात कवि उत्तर प्रदेश फिरोजपुर के पूर्व सांसद ओमपाल सिंह निडर पंडित, अशोक नगर, शाजापुर मध्य प्रदेश, नरेंद्र अटल महेश्वर मध्य प्रदेश, महेंद्र मधुर आष्टा मध्य प्रदेश, निशा पंडित उज्जैन मध्य प्रदेश, विभा सिंह बनारस उत्तर प्रदेश, हिमांशु बवंडर मुंबई महाराष्ट्र ने देशभक्ति पर आधारित कवि पाठ किया। हास्य व्यंग के माध्यम से भी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया गया। इस दौरान प्रमुख रुप से राजेंद्र अटल के द्वारा काव्य पाठ कर अयोध्या उत्तर प्रदेश से राम मंदिर निर्माण की शुरुआत होने की बात कही और अपने कविता के जरिए बताया गया कि अयोध्या उत्तर प्रदेश से राम राज्य की शुरुआत हुई है जो पूरे देश में रामधुन की तरह चल पड़ी है। आरंभ में मंच के माध्यम से सामाजिक समरसता हिंदू समाज को एकजुट होने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, अभिजीत मिश्रा मौजूद रहे। आरंभ समिति द्वारा नगरवासी एवं अतिथि कवियों का आभार व्यक्त किया है।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल  02 अप्रैल 2022