(बैतूल) 51 कलश के साथ निकली शोभयात्रा ,
- छिंदवाड़ा से आए माता के 9 शेरो की रही विशेष प्रस्तुति,
- मरही माता मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह शुरू
बैतूल(हेडलाईन)/नवल-वर्मा । कोठीबाजार स्थित प्रसिद्ध मरही माता मंदिर में मातारानी की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पहले दिन भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। सुबह 10 बजे बाजे गाजे के साथ निकाली गई शोभायात्रा के दौरान मातारानी की आकर्षक नवीन प्रतिमा को नगर भ्रमण कराया गया। समिति के युवा सदस्य अमन सोनकपुरिया ने बताया शोभायात्रा में 51 कलश लिए बड़ी संख्या में चल रही सभी महिला श्रद्धालु लाल रंग की वेशभूषा से सुसज्जित थी, तो वहीं सभी पुरुष श्रद्धालु सफेद रंग का कुर्ता पैजामा धारण किये हुए थे। शोभायात्रा कृष्ण मंदिर, दुर्गा मंदिर, भावसार मार्केट, मराठी मोहल्ला होते हुए गणेश चौक पहुंची। इस दौरान कृष्ण मंदिर, दुर्गा मंदिर समिति ने यात्रा का स्वागत कर माता का पूजन किया। यात्रा आगे बढ़ी तो गांधी चौक दुर्गा उत्सव समिति ने यात्रा का विशेष स्वागत किया। आगे स्व.श्यामबिहारी चौरसिया परिवार ने यात्रा का स्वागत किया। इसके पश्चात साईं मंदिर समिति द्वारा शोभायात्रा को फलआहार कराकर यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। जैसे ही यात्रा लल्ली चौक पहुंची, सुमंथ टेलर्स द्वारा यात्रा का जलपान से स्वागत किया। बजरंग फ्लावर एवं फूल व्यापारियों ने फूलों की बारिश के साथ मातारानी का स्वागत किया। शिवमन्दिर लल्ली चौक पर भी श्रद्धालु मोनू सोनकपुरिया द्वारा श्रद्धालुओं के लिए पानी आदि की व्यवस्था की गई थी। जैसे ही यात्रा डागा हाउस के सामने पहुंची, माता रानी की प्रतिमा और श्रद्धालुओं का फूलों की बारिश के साथ स्वागत किया गया। यहां यात्रा में चल रहे सभी श्रद्धालुओं के लिए पानी, जूस और उपवासी फलाहार की व्यवस्था की गई थी। इसके पश्चात  अलंकार  ज्वेलर्स के संचालक अरुण गोठी एवं मोती ज्वेलर्स द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया। आगे चलकर धनराज पगारिया एवं परिवार द्वारा रथ पर विराजमान माता का पूजन किया गया एवं सभी श्रद्धालुओं को फलाहार कराया गया। आगे  घाटा मेहंदीपुर बालाजी समिति ने मंदिर परिसर के समीप स्वागत किया। 


- यात्रा में शामिल हुई डागा फाउंडेशन की डायरेक्टर श्रीमती दीपाली निलय डागा...
मातारानी की शोभायात्रा का डागा फाउंडेशन द्वारा भव्य स्वागत करने के पश्चात फाउंडेशन की डायरेक्टर श्रीमती दीपाली डागा स्वयं यात्रा में शामिल हुई। अपने सिर पर कलश रखकर वे भी  श्रद्धालु महिलाओं के साथ-साथ चल रही थी। शोभा यात्रा के वापस मंदिर प्रांगण में पहुंचने के बाद, कलश लेकर चल रही महिलाओं द्वारा गरबा नृत्य की प्रस्तुति दी गयी। नृत्य कर रही महिला श्रद्धलुओं ने जब श्रीमती डागा से भी नृत्य में शामिल होने के लिए कहा तो वे भी अपने आप को रोक नही पाई और मंदिर परिसर में अन्य महिला श्रद्धालुओं के साथ उन्होंने भी गरबा नृत्य में हिस्सा लिया। गौरतलब है कि आज प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे दिन हवन पूजन के साथ, दोपहर में फल फुलाधिवास, रात्रि 8:30 बजे सुंदर कांड पाठ तथा रात्रि में वस्त्राधिवास आयोजित किया जाएगा।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल 05 अप्रैल 2022