(बैतूल) सांसद दुर्गादास उईके  ने प्रधानमंत्री से मुलाकात कर बताई समस्याएं
बैतूल(हेडलाईन)/नवल-वर्मा । 
बैतूल-हरदा-हरसूद संसदीय क्षेत्र के सांसद दुर्गादास उइके ने सोमवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर उन्हे संसदीय क्षेत्र की विविध समस्याओ से अवगत कराया। इस अवसर पर सांसद श्री उइके ने प्रधानमंत्री को क्षेत्र की समस्याओ के संबध में पत्र भी सौपे।

श्री उइके ने प्रधानमंत्री को सौपे पत्रो में बैतूल में मेडिकल कालेज आमला में कोच निर्माण इकाई स्थापित करने , बैतूल से बुरहानपुर और बैतूल से चांदूरबाजार नई रेल  लाईन शुरू करने की मांग की है। इसके अलावा पाथाखेडा में तवा 2 खदान हेतू दुसरे चरण की वन स्वीकृति दिलाने संसदीय क्षेत्र के आदिवासी अंचल से दूरसंचार सुविधाओ के विस्तार संसदीय क्षेत्र के   ऐतिहासिक स्थलो को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने, अनुच्देद 275(1) केन्द्रीय सहायता के तहत निर्माण कार्यो की स्वीकृति आदि की बात सौपे गए पत्रो में कही गई है। 

नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल 05 अप्रैल 2022