(बैतूल) मासाब की है बड़ी बात...
- व्यक्ति विशेष : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ विशेष मुलाकात के बाद हर तरफ चर्चा में है सांसद दुर्गादास उईके

बैतूल(हेडलाईन)/नवल-वर्मा ।बैतूल-हरदा-हरसूद संसदीय क्षेत्र के सांसद डीडी उईके ने अपने अल्प कार्यकाल में ही यह बता दिया है कि वे एक योग्य और क्रियाशील सांसद हैं। उन्हें मुद्दों की अच्छी समझ है और उन्हें यह भी पता है कि किस मुद्दों को कहां पर उठाना है।  उनकी क्रिया शीलता और समझ को देखते हुए भाजपा का केन्द्रीय नेतृत्व भी उनकी क्षमताओं से परिचित हो रहा है और इसलिए उन्हें अलग-अलग संसदीय समितियों में उत्तरदायित्व भी दिया गया है।

वे संसद के अंदर भी अलग-अलग बहस या प्रश्रकाल के दौरान बैतूल जिले की सशक्त उपस्थिति दर्ज कराते हुए नजर आते हैं। सांसद बनने के पहले वे शिक्षक थे, इसलिए वे अपने पद की गरिमा और उपयोगिता को बखूबी जानते हैं अपने उत्तरदायित्वों को भी अच्छे से पहचानते हैं। इसलिए वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी सीधे संपर्क में आ रहे हैं।

- पीएम के करीब जाने की यह है बडी़ वजह...
01 - क्योंकि सांसद दुर्गादास उईके सहज, सरल और बुद्धिमान व्यक्ति है। 
02 - क्योंकि सांसद दुर्गादास उईके तर्क संगत बात करते हैं, बकवास नहीं।
03 - क्योंकि सांसद जनहित की बात करते हैं, व्यक्तिगत मुद्दे पर नहीं।
04 - क्योंकि सांसद केवल मीडिया अटेंशन के लिए राजनीति नहीं करते।
05 - क्योंकि सांसद को कोई वहम नहीं है और न ही किसी से दुर्भावना। 
06 - क्योंकि सांसद आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति से भी बचते हैं।
07 - क्योंकि सांसद आफ द रिकार्ड भी ओछी बात बिल्कुल नहीं करते। 
08 - क्योंकि सांसद बनने से पहले से वे सामाजिक सरोकार से जुड़े हुए हैं।
09 - क्योंकि सांसद आमजन की समस्याओं और मुद्दों को बखूबी जानते हैं।
10 - क्योंकि सांसद प्रशासनिक अधिकारियों को लेकर छोटी सोच नहीं रखते है।
11 - वे संसद में बैतूल-हरदा संसदीय क्षेत्र की समस्याओं को हमेशा बढ़चढ़ कर उठाते नजर आते हैं।

- सांसद में क्या आता है नज़र ...
- पूर्व नपाध्यक्ष आनंद प्रजापति का कहना है कि सांसद जी एक योग्य बुद्धिमान और कुशलवक्ता होने के साथ-साथ सबके दु:ख-सुख में साथ खड़े रहने वाले व्यक्ति हैं।

- नगर मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा का कहना है कि सांसद जी ठोस बात करते हैं तर्क और तथ्य के आधार पर बात करते हैं इसलिए उनकी बात में वजनदारी रहती है जनहित के लिए वे हवाबाजी नहीं करते।

- युवा विशेष व्यास का कहना कहना है कि सांसद अपनी क्षमता का उपयोग संसद के अंदर केवल विकास और लोक सुविधाओं के लिए करते हैं। आरोप-प्रत्यारोप के लिए नहीं ।

- युवा भाजपा नेता दीपक उईके का कहना है कि सांसद अपने पद की गरिमा जानते हैं। केवल मीडिया में वाहवाही के लिए कुछ भी नहीं करते। वे एक सुलझे हुए संस्कारवान व्यक्ति हैं।

नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल  06 अप्रैल 2022