(बैतूल) सुनील पांसे (दास) बने अखिल भारतीय साहित्य परिषद के संभागीय उपाध्यक्ष

बैतूल(हेडलाईन)/नवल-वर्मा । अखिल भारतीय साहित्य परिषद नर्मदापुरम का संभागीय सम्मेलन विगत दिनों इटारसी में प्रांतीय महामंत्री आशुतोष शर्मा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
 इस अवसर पर बैतूल, हरदा एवं नर्मदापुरम जिले के साहित्यकार बड़ी संख्या में उपस्थित हुए थे। जहाँ कार्यकारिणी को विस्तार देते हुए संभागीय अध्यक्ष बृजकिशोर पटेल की अनुशंसा पर प्रांतीय महामंत्री आशुतोष शर्मा ने सुनील पांसे "दास" को संभागीय उपाध्यक्ष का दायित्व प्रदान किया है। 
श्री पांसे की इस नियुक्ति पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद के मुकेश शांडिल्य "चिराग" टिमरनी,  कीर्ति वर्मा बाबई, जय कृष्ण चांडक हरदा, भगवानदास बेधड़क इटारसी, राजेंद्र मालवीय "आलसी" इटारसी, राजकुमार दुबे, संतोष व्यास, अजय पवांर "स्वार्थी" बैतूलबाजार, संतोष जैन घोड़ाडोंगरी, मनोज शुक्ल "हिंदुस्तानी" शाहपुर, पुष्पक देशमुख प्रभात पट्टन, धर्मेंद्र खवसे बैतूलबाजार, नवल वर्मा पत्रकार एवं जिला महामंत्री बैतूल, गजेंद्र पवार महामंत्री बैतूल, मनोज धाडसे चिचोली, राजकुमार कोरी बैतूल, भीमराव झरबडे बैतूल, महेंद्र गुदवारे बैतूल, बी.आर.सराटकर, डॉ अनंत मालवीय, सुभाष जांमगड़े, नीलम दुबे, मंजू लंगोटे, नगेंद्र सिक्केवाल भैंसदेही, देव कवड़कर खेड़ली बाजार, दीपक यदुवंशी, दीपक साहू "सरस", रामनाथ यदुवंशी, अखिलेश परिहार "अबोध", संजय पठाडे शेष , मुकेश वर्मा बाबूजी बैतूल बाजार, अनिल यादव पहलवान, श्याम साहू ,निरंजन सोनारे, तेजप्रताप झाड़े आठनेर,  पी.आर.पाटनकर, श्याम टेकपूरे, भूपेंद्र पंवार एवं सभी पारिवारिक सामाजिक सदस्यों एवं इष्ट मित्रों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल 14 अप्रैल 2022