(बैतूल) गायत्री परिवार की जिला समन्वय समिति का पुनर्गठन, - डॉ. कैलाश वर्मा पुनः बने जिला समन्वयक
(बैतूल) गायत्री परिवार की जिला समन्वय समिति का पुनर्गठन,
- डॉ कैलाश वर्मा पुनः बने जिला समन्वयक
बैतूल(हेडलाईन)/नवल-वर्मा । गायत्री परिवार के जिला समन्वय समिति की कार्यशाला एवं जिला समन्वय समिति की विचार गोष्ठी का आयोजन गायत्री प्रज्ञा पीठ परिसर बैतूल बाजार में उप जोन समन्वयक दीपक मालवी एवं जिला समन्वयक डॉ कैलाश वर्मा की उपस्थिति में किया गया। भोपाल में आयोजित प्रांतीय कार्यशाला से प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक टीम द्वारा प्रत्येक विकासखंड में इसी प्रकार के प्रशिक्षण आयोजित करने का निर्णय लिया। इसके उपरांत जिला समन्वय समिति का पुनर्गठन किया गया।
सर्वसम्मति व सहमति से वर्तमान जिला समन्वयक डॉ कैलाश वर्मा को पुनः जिला समन्वयक का दायित्व दिया गया। संरक्षक डॉ शैला मुले,
सह समन्वयक व प्रज्ञा पीठ शक्तिपीठ प्रभारी, टीके चौधरी, सहसमन्वयक व सचिव रविशंकर पारखे,
स्वावलंबन प्रभारी व सह सचिव निलेश मालवीय, प्रज्ञा मंडल प्रभारी ठाकुरदास पवार, नारी जागरण प्रभारी श्रीमती रजनी सोनी, साधना अभियान प्रभारी डॉ रामदास गढेकर, भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा प्रभारी, गुलाबराव चिल्हाटे, कोषाध्यक्ष अनिल परिहार, युवा प्रकोष्ठ प्रभारी अजय पवार, सह प्रभारी व सचिव अनूप वर्मा, सह प्रभारी युवा जोड़ों व पर्यावरण प्रभारी अमोल पानकर, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी निर्मला चौधरी, सचिव हेमलता मालवी, बाल संस्कार शाला प्रभारी नर्मदा प्रसाद सोलंकी, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता अभियान प्रभारी डॉ लक्ष्मी नारायण मालवीय, साहित्य विस्तार प्रभारी माधवराव पाटणकर, व्यसन मुक्ति एवं कुरीति उन्मूलन प्रभारी, डॉ सुखदेव धोटे, पंच कुंडी यज्ञ प्रभारी धनराज धोटे, आदर्श ग्राम जागरण प्रभारी, रमेश सूर्यवंशी व दिनेश चिल्हाटे, गृहे गृहे यज्ञ उपासना प्रभारी भिक्कू प्रसाद धामोडे व नारायण देशमुख को दायित्व सौंपा गया है। इस अवसर पर जिला समन्वय समिति के सदस्य, विकासखंड समन्वयक व शक्ति पीठ प्रज्ञा पीठ के प्रभारी उपस्थित थे।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल 16 अप्रैल 2022