(बैतूल) जिले के सबसे तेज गणितज्ञ बने हर्षुल खोडके चैम्पीयन ऑफ चैम्पीयन बने प्रथम तातेड, देवांशी डोंगरदिये, खुश मालवीय, 
- 9 वी बैतूल मैथ्स चैम्पीयनशिप 2022 का हुआ सफल आयोजन 

बैतूल(हेडलाईन )/नवल-वर्मा । यूसीमास ग्रोवेल अबेकस एकेडमी द्वारा आयोजित 9 वीं बैतूल मैथ्स चैम्पीयनशिप 2022 का आयोजन रविवार 01 मई को विवेकानन्द विज्ञान महाविद्यालय में सम्पन्न हुआ। सुबह 9 बजे प्रतियोगिता प्रारम्भ हुई जिसमें 5 से 13 आयु वर्ग के प्रतियोगियों को उम्र एवं टर्म के अनुसार अंकगणित के गुणा, भाग, जोड़ना, घटाना के जटिल से जटिल सवालों को 8 मिनट में लिखित में हल करने का लक्ष्य दिया गया। जिसमें एकेडमी के लगभग 100 प्रतियोगियों ने भाग लिया। इसके अलावा लगभग 50 से भी अधिक प्रतियोगियों ने लिसनिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता लगभग 11 बजे तक सम्पन्न हुई। शाम 05 बजे तक सभी प्रतियोगियों के रिजल्ट तैयार कर भव्य पुरस्कार वितरण समारोह में विजेताओं को ट्राफी, प्रमाण पत्र एवं नगद राशि से सम्मानित किया। जिसमें प्रमुख चैम्पीयन ऑफ चैम्पीयन बगडोना सेन्टर के हर्षुल खोडके रहे। इसके अलावा 3 अन्य चैम्पीयन ऑफ चैम्पीयन प्रथम तातेड, देवांशी डोंगरदिये, खुश मालवीय चुने गये जो अलग अलग टर्म के चैम्पीयन ऑफ चैम्पीयन बने। इनके अलावा ग्रुप चैम्पीयन सार्थक वर्मा, दर्श ओमकार, देवांशी डोंगरदिए, महक पवार, सम्बोधी पांडा, दिया हिराणी, फाल्गुनी गुल्हतकर, आरूष हुरकट, नव्या सिंग, अर्पित झरबड़े बने। इन सभी विजेताओं को मंच से सम्मानित किया। इनके अलावा टॉप 5 विजेताओं को भी मंच से सम्मानित किया गया। पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम में समाजसेवी नवीन तातेड, नीरज पांसे, दीपक मेहता, बलवंत धोटे, डॉ. अमोल भंसाली, मुकेश चौरसिया, निरंजन मोरे, एकेडमी कोर्स इंस्ट्रक्टर श्रीमती संध्या महाले, मॉम्स पब्लिक स्कूल प्रिन्सिपल कु. डिंकी बजाज एवं एकेडमी की शिक्षिकाओं के द्वारा पुरूस्कृत किया गया। 11 हजार के पुरूस्कार को कोई भी प्राप्त नही कर पाया। एकेडमी प्रबंध संचालक राजू महाले ने बताया यूसीमास शिक्षा की श्रेष्ठता एवं यूसीमास छात्रों को प्रोत्साहन हेतु प्रतिवर्ष आयोजित इस प्रतियोगिता को ओपन रखते है, जिसमें जिले के किसी भी अबेकस एकेडमी या स्कूल के छात्र इस प्रतियोगिता में भाग लेकर चैम्पीयन ऑफ चैम्पीयन बनते है तो उसे सभी पुरूस्कारों के साथ-साथ 11 हजार रू का नगद पुरूस्कार भी दिया जाना तय रहता है, लेकिन एकेडमी द्वारा आयोजित इस 9 वें आयोजन में कोई भी इस पुरूस्कार को प्राप्त नहीं कर पाया। कार्यक्रम के अंत में एकेडमी प्रबंध संचालक राजू महाले ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी पालक गण, अतिथि गण, आयोजन को सफल बनाने में सेवा देने वाली सभी संस्थाओं का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया। 
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल  03 मई 2022