(बैतूल) आपसी रंजिश में चोरी की झूठी शिकायत करने का आरोप,
- शिकायतकर्ता की मां ने शपथ पत्र प्रस्तुत कर निराधार बताई चोरी की घटना,
- बैतूल बाजार थाने का मामला, भूमि विवाद में की थी चोरी की झूठी शिकायत
बैतूल(हेडलाईन)/नवल-वर्मा। विगत दिनों बैतूल बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत मकान तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने की शिकायत के मामले में अब नया पहलू सामने आया है। सोमवार को शिकायतकर्ता की मां ने स्वयं आगे आकर शिकायत करने वाले पुत्र के खिलाफ चोरी की झूठी शिकायत करने का आरोप लगाते हुए शपथपत्र के माध्यम से पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन दिया है। गौरतलब है कि विगत दिनों लवलेश वर्मा ने विनोद वर्मा, विवेक वर्मा सहित अन्य के खिलाफ मकान तोड़कर घरेलू व कृषि सामान की चोरी करने की शिकायत की थी। यह मामला भूमि विवाद से जुड़ा हुआ है। शपथ पत्र के माध्यम से बैतूलबाजार निवासी मालती वर्मा ने बताया कि उन्होंने अपने नाम की कृषि भूमि को संगीता वर्मा पति राजेश वर्मा निवासी प्रताप वार्ड टिकारी बैतूल को विक्रय कर दी है। उक्त विक्रय की गई कृषि भूमि में लगभग 50-80 वर्ष पुराना कच्चा मकान निर्माण था, जिसे तुड़वाकर उन्होंने उसमें लगी लकड़ी, टीन, दरवाजे एवं अन्य सामान को छोड़कर विक्रय किया था। उक्त मकान का सम्पूर्ण सामान उन्होंने अन्य व्यक्ति को विक्रय किया है। उन्होंने बताया कि उनके बड़े पुत्र लवलेश वर्मा द्वारा उन्हें एवं उनके अन्य नाते रिश्तेदारों को झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी दी जाती है। उन्होंने बताया कि लवलेश वर्मा द्वारा उनके मंझले पुत्र विवेक वर्मा के साथ मारपीट की गई थी, जिसके बाद विवेक वर्मा द्वारा लवलेश वर्मा के खिलाफ पुलिस थाना बैतूलबाजार में शिकायत गई थी जिसमें उसके विरूद्ध पुलिस थाना बैतूलबाजार द्वारा धारा 307 आईपीसी के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था। इस मामले में माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा लवलेश वर्मा को सशर्त जमानत प्रदान की गई थी। शपथकर्ता के अनुसार उनका पुत्र लवलेश वर्मा जमानत पर छूटकर आने के बाद अन्य पुत्र एवं रिश्तेदारों को उक्त प्रकरण में कथन नहीं दिए जाने के लिए दबाव बनाने का प्रयास करते हुए झूठी शिकायत कर रहा है।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल 09 मई 2022