(बैतूल) आरईएस के ईई, जपं सीईओ की मौजूदगी में विधायक प्रतिनिधि और ग्रामीणों में हाथापाई
बैतूल(हेडलाईन)/नवल-वर्मा ।घोड़ाडोंगरी जनपद पंचायत की चोपना स्थित झोली पंचायत के लख्मीपुर गांव में  विधायक प्रतिनिधि मिथुन विश्वास और  कुछ ग्रामीणों के मध्य रविवार को हाथापाई होने का मामला सामने आया और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। मामले को लेकर दोनों पक्षों ने चोपना थाने में आवेदन दिया है। बताया गया कि यह पूरा घटना क्रम हो रहा था तब वहां पर आरईएस के कार्यप्रणाली यंत्री और घोड़ाडोंंगरी जनपद पंचायत के सीईओ मौजूद थे।  मिथुन विश्वास का कहना है कि  दोनों अधिकारी करने जांच करने आए थे और उसे मौके पर बुलाया था।
42 लाख के तालाब में भ्रष्टाचार की जांच का मामला
बताया गया कि मनरेगा के तहत लख्मीपुर में 42 लाख की लागत से तालाब का निर्माण किया जा रहा है। आरईएस विभाग की नोडल एजेंसी है। इस तालाब में मशीन से काम करवाने और इंजीनियर द्वारा पूरा काम कुछ ग्रामीणों को ठेके पर देने की शिकायत जिला पंचायत सीईओ को की गई थी। इस शिकायत में जिला पंचायत सीईओ के निर्देश पर आरईएस के ईई और जनपद घोड़ाडोंगरी के सीईओ रविवार को मौके पर पहुंचे थे साथ में वे मिथुन विश्वास को लेकर गए थे। मिथुन विश्वास को लेकर ग्रामीण भड़क गए और वाद विवाद के बाद हाथापाई हो गई।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल 17 मई 2022