(बैतूल) आजादी के बाद पहली बार भीमपुर जनपद की 54 पंचायतों में से आदर्श धनोरा निर्विरोध निर्वाचित होकर पेश की मिसाल
(बैतूल) आजादी के बाद पहली बार भीमपुर जनपद की 54 पंचायतों में से आदर्श धनोरा निर्विरोध निर्वाचित होकर पेश की मिसाल
भीमपुर(हेडलाईन)/नवल-वर्मा ।भीमपुर जैसे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में आदर्श धनोरा पंचायत में निर्विरोध निर्वाचन से आदर्श स्थापित किया है। आजादी के बाद पहली बार भीमपुर में किसी पंचायत में निर्विरोध की स्थिति बनी।
भीमपुर आदिवासी आँचल के अंतर्गत ग्राम पंचायत आदर्श धनोरा के 16 वार्ड में पंच निर्विरोध बनाये गए 5 सरपंच प्रत्याशियों की आपसी सहमति से ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती हिरणति / दिनेश धुर्वे को सरपंच बनाया गया बाकी शेष द्वारा अपने नाम वापिस लिए गए भीमपुर जनपद अन्तर्गत 54 पंचायतो में ग्राम पंचायत आदर्श धनोरा एक मिशाल के रूप में उभर के आई जिसमे पंच के नाम वार्ड के अनुसार कविता/ शैलू, गुलिया / रीगा, नवीन गौतम/ मलखान सिंह, पुस्पा/ श्रीराम, शांता/ नवल, विनोद/ नान्हेंशिंग, लाली/नकुल, रिक्त वार्ड कन्हयालाल/ भोंडे, सतवंती/ सुखनंदन, पंकज/ प्रकाश सिंह, सुधाकर/हरसू, बालो / सुगंत राम, किरण कगले, शीला /दिलीप आर्य, तुलाराम बारस्कर निर्विरोध निर्वाचन सदस्य बनाये गए जिससे ग्राम पंचायत आदर्श धनोरा में खुसी का माहौल है। गौरतलब है कि आपसी सहमति से यह ऐतिहासिक निर्णय लिया गया। जिसमें पूर्व मंडल अध्यक्ष नितिन गौतम , दिलीप आर्य, ग्रामीण इंद्रजीत, विनोद बैश, अंकित आर्य , विपिन आर्य गौतम , आजाद सिंग, रितेश आर्य , दौलत उइके, तुलाराम बारस्कर , रामदास, साहबलाल आदि ग्रामीणों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल 10 जून 2022