(बैतूल) वन प्लस कंपनी के मोबाइल के सर्विस सेंटर का हुआ शुभारम्भ 


बैतूल(ईएमएस)/नवल-वर्मा  । मोबाईल हास्पिटल और वन प्लस कंपनी बैतूल जिलेवासियों के लिये एक नई सौगात लेकर आये हैं। 

नगर के गंज क्षेत्र की एचपी गैस एजेंसी एवम् होटल श्रीएन पैलेस के समीप रविवार 12 जून को इसका विधिविधान से शुभारम्भ किया गया। 

वन प्लस मोबाईल धारकों को अब जिला मुख्यालय पर ही सभी तरह की मोबाईल एसेसरीज एवम् पार्टस् तथा सर्विसिंग कंपनी द्वारा निर्धारित उचित मूल्य पर मिलेगी ।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल  12 जून 2022