(बैतूल) सकल हिन्दू समाज के आह्वान पर शांतिपूर्ण तरीके से बंद रहेगा बैतूल, - नहीं होगा रैली का आयोजन
(बैतूल) सकल हिन्दू समाज के आह्वान पर शांतिपूर्ण तरीके से बंद रहेगा बैतूल,
- नहीं होगा रैली का आयोजन
बैतूल (हेडलाईन)। सोमवार को आयोजित बैतूल बन्द कार्यकम के संयोजक विकास प्रधान ने बताया कि अलग-अलग संगठनों एवं विभिन्न समितियों के साथ बैठक हुई जिसमें हिंदू देवी देवताओं के संबंध में कहे अपशब्दों को लेकर सबमें भारी रोष है जिसको लेकर कल बड़ी संख्या में लोगाें का विरोध स्वरूप निकलना तय हुआ था जिसकी संख्या अनुमानतः 15,000 के लगभग लोग अलग-अलग स्थानों पर एकत्र होने की योजना बनी थी, परंतु प्रशासन के अनुरोध पर जिससे आचार संहिता में किसी प्रकार के नियम का उल्लंघन न हों।
इस हेतु कार्यक्रम संयोजक विकास प्रधान एवं सह संयोजक मोनू साहू ने बताया कि रैली को स्थगित किया गया है।
अब बैतूल बन्द को आप सभी शांतिपूर्ण तरीके से सफल बनाने में अपने-अपने स्थान पर मदद करें।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल 12 जून 2022