(बैतूल) सिपलई में अवैध उत्खनन में पंचायत के तालाब का बंसल ने कर दिया सत्यानाश
(बैतूल) सिपलई में अवैध उत्खनन में पंचायत के तालाब का बंसल ने कर दिया सत्यानाश
बैतूल(हेडलाईन)/नवल-वर्मा । गोधना डैम में बंसल कंपनी के अवैध उत्खनन में ठोस कार्रवाई न होने का नतीजा यह है कि कंपनी अभी भी जल संरचनाओं को नुकसान पहुंचाने में कोई कोर कसर नहीं रख रही है। ताजा मामला चिचोली जनपद के ग्राम सिपलई का है। यहां पर गौशाला के निकट पंचायत के तालाब को तहस नहस किया जा रहा है। जेसीबी और पोकलेन की मदद से बेधड़क अवैध उत्खनन चल रहा है।
तालाब गहरीकरण का मामला हो तो जनपद या ग्राम पंचायत की जानकारी में होता लेकिन जनपद पंचायत सीईओ ने साफ शब्दों में कहा कि किसी को कोई अनुमति नहीं दी गई है। वहीं दूसरी ओर उन्होंने दावा किया वे और तहसीलदार मौके पर जाकर निरीक्षण करने निकल चुके हैं। इधर एसडीएम बैतूल का कहना है कि वे तो चुनाव में व्यस्त है। उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। पूरा मामला इसलिए संदिग्ध है कि बंसल कंपनी इसी तरह लगातार अवैध खनन कर रही है! कही न कहीं प्रशासन उन्हें बचाने का कोशिश कर रहा है? बताया गया कि इस मामले को लेकर कुछ पर्यावरणविद हाईकोर्ट में दस्तक देने वाले हैं और याचिका लगाने वाले हैं जिस तरह से सिपलई में गौशाला के पास जलसंरचनाओं को तहस नहस किया गया है वह अपराध की श्रेणी में आता है। हो सकता है कि इस कार्य में कहीं न कहीं पंचायत की मौन स्वीकृति हो सकती है, लेकिन यह पूरी तरह से अवैध है।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल 21 जून 2022