(बैतूल) अखिल भारतीय साहित्य परिषद और दस्तक संस्था के संयुक्त तत्वावधान डिवाईन स्कूल बैतूलबाजार में आज होगा काव्य गोष्ठी का आयोजन
(बैतूल) अखिल भारतीय साहित्य परिषद और दस्तक संस्था के संयुक्त तत्वावधान डिवाईन स्कूल बैतूलबाजार में आज होगा काव्य गोष्ठी का आयोजन
बैतूल (हेडलाईन)/नवल-वर्मा। बैतूलबाजार के लगभग 150 देवालय, मढ़ियों व मंदिरों की प्राचीनता, दिव्यता व सिद्धता का अपना इतिहास रहा है।
गत वर्ष श्रावण सोमवार के अवसर पर बैतूल नगर के अखिल भारतीय साहित्य परिषद के शोधार्थी बंधुओं के साथ बैतूल नगर से बैतुलबाजार तक की पदयात्रा की थी। इस यात्रा में बैतुलबाजर के लगभग सभी मंदिरों का दर्शन, अध्ययन हुआ था। लक्ष्य इन प्राचीन मंदिरों के संदर्भ में लेखन आदि करके इन मंदिरों का इतिहास नई पीढ़ी को बताने का है। इस संदर्भ में कुछ साहित्यिक, लेखक, कवि व गणमान्य नागरिकों की बैठक आयोजित है।
बैठक के पश्चात कवि गोष्ठी आयोजित है। कविता का विषय "वर्षा का आगमन" है। केवल इसी विषय पर कविताएं आमंत्रित हैं।
बैठक में पधारकर अनुगृहित करने का अनुरोध प्रवीण गुगनानी महामंत्री, अखिल भारतीय साहित्य परिषद, अजय पंवार, जिलाध्यक्ष
अखिल भारतीय साहित्य परिषद, बैतूल द्वारा किया गया है।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल 21 जून 2022