(बैतूल) सांईखेड़ा पुलिस ने चंद घंटों में ही हत्या का मामला सुलझाया आरोपी गिरफ्तार, - मामला जमीनी विवाद में छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या
(बैतूल) सांईखेड़ा पुलिस ने चंद घंटों में ही हत्या का मामला सुलझाया आरोपी गिरफ्तार,
- मामला जमीनी विवाद में छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या
बैतूल-मुलताई (हेडलाईन)/नवल-वर्मा । साईंखेड़ा थानांतर्गत ग्राम बिरूल बाजार में सोमवार रात जमीनी विवाद को लेकर छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी तथा घटना की जानकारी परिजनों को दी । सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक बुधराव उर्फ गुड्डू पिता गोविंद पाटिल 38 वर्ष बाजार चौक में पोहा जलेबी बेचने का कार्य करता था जिसका छोटे भाई कमलेश पाटिल से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। कमलेश मवेशी चराने सहित मजदूरी का कार्य करता है। सोमवार रात कमलेश एवं बुधराव में इसी बात पर फिर विवाद हुआ जिसमें कमलेश ने रोष में कुल्हाड़ी से बुधराव के सिर पर वार किए जिससे बुधराव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के बाद कमलेश द्वारा अपने परिजनों को भाई की हत्या करने की सूचना दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस ने कमलेश को गिरफ्तार कर शव पोस्टमार्टम के लिए मुलताई अस्पताल भिजवाया। मंगलवार पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपित कमलेश पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर प्रकरण की जांच की जा रही है।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल 28 जून 2022