(बैतूल) निर्वाचन आयोग ने की त्वरित कार्यवाही , - सहायक राजस्व निरीक्षक संतोष शिवहरे एवं दुर्गासिंह चंदेल को नगर पालिका मुलताई से चिचोली किया अटैच
(बैतूल) निर्वाचन आयोग ने की त्वरित कार्यवाही ,
- सहायक राजस्व निरीक्षक संतोष शिवहरे एवं दुर्गासिंह चंदेल को नगर पालिका मुलताई से चिचोली किया अटैच
बैतूल(हेडलाईन)/नवल-वर्मा । स्थानीय निकाय चुनाव में नगरपालिका मुलताई के दो कर्मचारियों को मुलताई से हटाकर नगर पंचायत चिचोली में तैनात किया गया है। हेडलाईन , ईएमएस एवम् राष्ट्रीय दिव्य दुनिया में खबर प्रकाशित होने के बाद यह आदेश जारी हुए हैं। बताया गया कि मुलताई नगरपालिका में सहायक राजस्व निरीक्षक संतोष शिवहरे और दुर्गासिंह चंदेल लंबे समय से तैनात थे। इन दोनों की तैनाती से चुनाव में असर पडऩे का आरोप था। इन आरोपों को देखते हुए इन्हें हटाया गया है। हालांकि इनको लेकर लंबे समय से मुलताई नगरपालिका क्षेत्र के लोगों में असंतोष है, क्योंकि दोनों पर आरोप था कि यह दोनों मलाईदार पद पर रहकर काम कर रहे हैं और इनके कामकाज पर ही सवालिया निशान हैं वहीं कई तरह के आरोप है। लोगों का कहना है कि सिर्फ इन्हें चुनाव तक ही चिचोली में तैनात करना ठीक नहीं है, बल्कि स्थाई रूप से इन्हें मुलताई से हटा दिया जाना चाहिए। यह दोनों राजनैतिक रूप से पकड़ वाले व्यक्ति माने जाते है इसलिए लंबे समय से एक ही जगह पर डटे हुए हैं। शिकायत होने पर भी इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल 30 जून 2022