(बैतूल) सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा कि जयस और कांग्रेस एक सिक्के के है दो पहलू ..!
(बैतूल) सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा कि जयस और कांग्रेस एक सिक्के के है दो पहलू ..!
बैतूल(ईएमएस)/नवल-वर्मा । अब त्रि-स्तरीय पंचायत एवम् नगरपालिका चुनाव के दौरान आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी हो गया है, जिसमें सोशल मीडिया का भी भरपूर उपयोग हो रहा है। जैसे-जैसे चुनाव प्रचार बढ़ रहा हैं तो आक्रमक तरीका अपनाया जाने लगा है। अभी ताजा तरीन मामला जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है वह यह है कि जयस और कांग्रेस एक ही है! जयस के कार्यकर्ता कांग्रेस विधायकों के इशारे पर भाजपा नेताओं की घेराबंदी करते हैं, वीडियो बनाकर वायरल करते हैं, झूठे-सच्चे आरोप लगाकर बदनाम करने की कोशिश करते हैं?
यह आरोप भी लग रहा है कि जयस नेताओं को फंडिग ही कांग्रेस से होती है? अब इन आरोपों में कितनी सच्चाई है? यह तो जांच का विषय है? लेकिन जयस के एकमात्र विधायक डाक्टर हीरालाल अलावा कांग्रेस की टिकट पर ही विधायक बने हैं! इसलिए इन आरोपों मेें दम नजर आता है? बैतूल में भी जयस के कार्यकर्ताओं और नेताओं का कहीं न कहीं कांग्रेस के विधायकों से अघोषित तालमेल भी देखने में आता रहा है। खैर जो भी, लेकिन चुनाव में जयस जिस तरह से ताकत बनकर उभर रही है और जिस ट्रेंड पर चल रही है उससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं? जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक अठारह में जयस के उम्मीदवार को लेकर भी भारी टेंशन है।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल 04 जुलाई 2022