(बैतूल) पार्टी छोड़ चुके लोगों को निष्कासित कर मजाक बन रही कांग्रेस...
(बैतूल) पार्टी छोड़ चुके लोगों को निष्कासित कर मजाक बन रही कांग्रेस...
शाहपुर (हेडलाईन)/अंकुश मिश्रा । शाहपुर क्षेत्र में पिछले दिनों लगभग आधा सैकडा़ से अधिक कांग्रेसियों ने टिकट वितरण के बाद पार्टी को गुडबाय कर दिया था और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इनके इस्तीफा देने के बाद अब कांग्रेस के नेतृत्व द्वारा इनमें से तेरह लोगों को निष्कासित करने का रविवार को आदेश जारी किया गया।
जिन लोगों को निष्किासित करने का दावा किया जा रहा है उनका कहना है कि तो खुद ही विगत 23 -24 जून को पार्टी छोड़ चुके हैं। जिला कांग्रेस अध्यक्ष और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष क्यों अपना मजाक उड़वाना चाहते हैं। उनका कहना है कि वर्तमान अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी की कार्यप्रणाली की वजह से उन्होंने कांग्रेस छोड़ी है और वे कभी कांग्रेस में नहीं लौटेंगे।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल 04 जुलाई 2022