(बैतूल) संतुलन सेल्स एण्ड सर्विस के बढ़ते कदम, - हमारे धरम कांटे सही वजन करें और मेन्टेनेन्स की आपको चिंता ना रहे ऐसा करते हैं प्रयास : धीरज हिराणी
(बैतूल) संतुलन सेल्स एण्ड सर्विस के बढ़ते कदम,
- हमारे धरम कांटे सही वजन करें और मेन्टेनेन्स की आपको चिंता ना रहे ऐसा करते हैं प्रयास : धीरज हिराणी
बैतूल (हेडलाईन)/नवल-वर्मा । "लिजीये वही जो तौले सही", धर्मकांटे से सही वजन लिये यह पन्च लाईन संतुलन सेल्स एण्ड सर्विस बैतूल के परिप्रेक्ष्य में एकदम सटीक बैठती है। इसीलिए तो बैतूल जिले सहित आसपास के जिलों में भी संतुलन सेल्स एण्ड सर्विस अपनी सेवा दे रहा है। जिले में विगत पन्द्रह वर्षों से अनवरत सुव्यवस्थित सेवा प्रदाता के रूप में मील का पत्थर साबित हो रहा है संतुलन सेल्स एण्ड सर्विस ।
युवा व्यवसायी धीरज हिराणी द्वारा संचालित संतुलन सेल्स एण्ड सर्विस वैसे तो धरमकांटे लगाने और मेन्टेनेन्स के मामले सदैव सर्वोपरि रहा है।
उक्ताशय में श्री हिराणी का कहना है कि आप अपनी पैठ एवम् साख बनाने के लिये स्वतन्त्र होते हैं और स्वयं जवाबदारी से कार्य करे तो सफलता मिलते देर नहीं लगती लेकिन उसे लम्बे समय तक बनाये रखने के लिये निरन्तर कर्मठतापूर्वक कार्य करने की आवश्यकता होती है। यही कारण है कि आज संतुलन सेल्स एण्ड सर्विस आप लोगों के दिलों दिमाग में घर कर बैठा है।
- कहाँ-कहाँ कितने धरमकांटे हो रहे सफलतापूर्वक संचालित ...
संतुलन सेल्स एण्ड सर्विस बैतूल के संचालक धीरज हिराणी ने बताया कि बैतूल जिले में ही नहीं बल्कि नर्मदापुरम सहित खण्डवा जिले में भी उनके द्वारा धरम कांटो को लगाने से लेकर उसके रखरखाव हेतु त्वरित सेवाएँ दी जा रही है। जिसमें मंगलदीप वेयर हाउस बैतूल , ब्यूटी कोल्ड वेयर हाउस बडोरा, कोहीनूर वेयर हाउस गोराखार, अष्टविनायक वेयर हाउस आठनेर, पूर्वी वेयर हाउस शाहपुर, शिवसरोजनी वेयर हाउस बैतूलबाजार, शीतल धर्मकांटा सोनाघाटी, अभिषेक धर्मकांटा सोनाघाटी, वर्मा धर्मकांटा आठनेर रोड, अनमोल धर्मकांटा बिरूलबाजार, कमलेश धर्मकांटा बिरूलबाजार, हिम्मतलाल धर्मकांटा रायआमला, जुनेजा धर्मकांटा भौरा, माँ ताप्ती धर्मकांटा मुलताई, मालवीय धर्मकांटा चिचोली, अमित धर्मकांटा खण्डवा, यादव धर्मकांटा बुधनी, विपुल यादव धर्मकांटा बुधनी, विश्वास सांईखेड़कर धर्मकांटा ससुन्द्रा, विजय पवार धर्मकांटा बाजपुर, घनश्याम सेठ धर्मकांटा गेहूंबारसा, सोना फ्लोर मिल कोसमी एवम् हिना फ्लोर मिल बैतूल सहित 23 धर्म कांटे 60 टन के जो कि सफलतापूर्वक संचालित किये जा रहे हैं।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल 04 जुलाई 2022