(बैतूल) पंचायती राज में आखरी दौर का मतदान भी हुआ, देर रात तक आ जाएंगे रूझान, -आदिवासी पोलिंंग बूथ पर वोटों की झमाझम भीमपुर जनपद क्षेत्र में सबसे ज्यादा मतदान
(बैतूल) पंचायती राज में आखरी दौर का मतदान भी हुआ, देर रात तक आ जाएंगे रूझान,
-आदिवासी पोलिंंग बूथ पर वोटों की झमाझम भीमपुर जनपद क्षेत्र में सबसे ज्यादा मतदान
बैतूल(हेडलाईन)/नवल-वर्मा । त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में शुक्रवार को जिले के पट्टन, भैंसदेही और भीमपुर ब्लॉक में मतदान हुआ। बारिश के बीच ग्रामीणों ने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान किया। जिले के भैंसदेही ब्लॉक में 77.41, प्रभात पट्टन में 79.69 और भीमपुर में 81.56 प्रतिशत मतदान हुआ। भीमपुर में पहली बार मतदान का आंकड़ा 81 पर पहुंचा है। भारी बारिश के बीच ग्रामीण छाता लेकर मतदान केंद्र पहुंचे थे।
दरअसल साढ़े छह वर्ष बाद हो रहे पंचायत चुनाव के तीसरे दौर में भी बारिश के बावजूद भारी मतदान से प्रत्याशियों की चेहरे की खुशी लौट आई है। दरअसल बारिश से मतदान प्रभावित होने पर भैंसदेही, भीमपुर और प्रभातपट्टन ब्लाक में प्रत्याशियों की परेशानी बढऩे के आसार थे, लेकिन मतदाताओं ने जिस तरह से उत्साह दिखाकर बरसते पानी में अपने मताधिकार का प्रयोग किया है, यह वास्तव में ग्रामीणों मतदाताओं में अपने वोट के प्रति जागरूकता को प्रदर्शित कर रहा है। ग्रामीण मतदाताओं ने कतार में लगकर घंटों इंतजार के बाद अपने वोट का उपयोग किया। तीनों ही ब्लाकों में मतदान की रफ्तार सुबह से अधिक होने के कारण इस बार भी परिणाम देर शाम आने की उम्मीद की जा रही है। तीनों ही ब्लॉकों में कुल 568 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान का काम सुबह 7 बजे शुरू हुआ। सुरक्षा के बीच मतदान का सिलसिला दोपहर में काफी अधिक था। मौसम खुलने के बाद कई मतदान केंद्रों पर जबरदस्त भीड़ देखी गई। तीनों ही ब्लॉक में जिला पंचायत, जनपद पंचायत और पंचायत के सरपंच, पंचों के लिए वोट डाले गए। भीमपुर ब्लाक के मोहटा में बीती रात से लगातार बारिश हो रही है। इसका असर भी कुछ देर तक मतदान केंद्रों पर पड़ा है। मोहटा और पाटन के बीच बहने वाली नदी के रपटे के ऊपर से पानी जाने के कारण आवाजाही पूरी तरह से बंद रही। पुलिस ने यह रास्ता सुबह से बंद कर दिया था, लेकिन बाढ़ का पानी उतरने के बाद सुबह 9 बजे रास्ता खोल दिया गया। इसे बाद लोगों ने पहुंच मार्ग का उपयोग कर मताधिकार का प्रयोग किया। मतगणना भी देर रात तक हो जाएगी और जो रूझान है वह भी सामने आ जाएंगे।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल 09 जुलाई 2022