(बैतूल) चार निकायों के 80 वार्ड पार्षद के लिए 76.18 फीसदी ने किया मतदान, सबसे ज्यादा बैतूलबाजार में पड़े वोट , - बैतूलबाजार, घोड़ाडोंगरी, भैंसदेही और मुलताई की मतगणना 20 जुलाई को होगी
(बैतूल)चार निकायों के 80 वार्ड पार्षद के लिए 76.18 फीसदी ने किया मतदान, सबसे ज्यादा बैतूलबाजार में पड़े वोट ,
- बैतूलबाजार, घोड़ाडोंगरी, भैंसदेही और मुलताई की मतगणना 20 जुलाई को होगी
बैतूल(हेडलाईन)/नवल-वर्मा । नगरीय निकाय के द्वितीय चरण में चार नगरी निकाय के 80 वार्ड पार्षद के लिए बुधवार को मतदान के साथ ही स्थानीय चुनाव में मतदान की प्रक्रिया समपन्न हो चुकी है। अब परिणाम आना शेष रह गया है जिसकी शुरूआत आज गुरूवार को जनपद के परिणाम घोषित होने के साथ ही हो जाएगी। वैसे 6 जुलाई को जो तीन निकाय में मतदान हुआ था उसके रिजल्ट 17 जुलाई को आएंगे। वहीं बुधवार को चार निकायों में हुए मतदान का रिजल्ट 20 जुलाई को घोषित होगा। जिन चार निकायों में मतदान हुआ है वहां पर 76.18 फीसदी मतदान हुआ जिसमें सर्वाधिक मतदान बैतूलबाजार में हुआ।
- बुधवार को हुए मतदान का रिजल्ट 20 जुलाई को आएगा सामने...
चार नगरीय निकायों में आज मतदान हुआ। इसमें 76.18 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इसके साथ ही अब मतगणना की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। पंचायत चुनावों की मतगणना 14 और 15 जुलाई को होगी। वहीं नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना 17 और 20 जुलाई को होगी। बुधवार को जिले के बैतूलबाजार, भैंसदेही, घोड़ाडोंगरी नगर परिषद और मुलताई नगर पालिका के लिए चुनाव हुआ। सबसे अधिक उत्साह बैतूल बाजार के मतदाताओं ने दिखाया। यहां के 8398 मतदाताओं में से 7243 मतदाताओं ने मतदान किया। यहां सबसे ज्यादा 86.25 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे कम 70.28 मतदान मुलताई में हुआ। यहां 25828 मतदाताओं में से 18151 मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। घोड़ाडोंगरी नगर परिषद के लिए पहली बार चुनाव हुए। ऐसा लग रहा था कि वहां सबसे ज्यादा मतदान होगा। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। वहां पर 81.87 प्रतिशत मतदान हुआ है। घोड़ाडोंगरी में 6948 मतदाता हैं, जिनमें से 5688 ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। नगर परिषद भैंसदेही में 79.14 प्रतिशत मतदान हुआ। वहां के 9618 में से 7612 मतदाताओं ने मतदान किया।
- जिला पंचायत के 15 को और जनपद के 14 को घोषित होंगे परिणाम...
जिले की 10 जनपद पंचायतों एवं कलेक्टर सभाकक्ष बैतूल में पंच/सरपंच/जनपद सदस्य/जिला पंचायत सदस्य के मतों का सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा प्रात: 10.30 बजे से की जाएगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एमपी बरार से प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 जुलाई को जनपद पंचायत बैतूल के लिए शासकीय जयवंती हॉक्सर महाविद्यालय बैतूल में मतों का सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा की जाएगी।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल 14 जुलाई 2022