(बैतूल) नरेन्द्र महतो की कुशल रणनीति ने बचाई कांग्रेस की लाज, - घोडा़डोंगरी नगर परिषद में कांग्रेस ने जीती 8 सीट
(बैतूल) नरेन्द्र महतो की कुशल रणनीति ने बचाई कांग्रेस की लाज,
- घोडा़डोंगरी नगर परिषद में कांग्रेस ने जीती 8 सीट
बैतूल (हेडलाईन)/नवल-वर्मा । छोटे चुनाव में यदि कुशल नेतृत्व क्षमता और नेतृत्व तथा व्यक्तिगत मार्गदर्शन मिलता है तो जीत सुनिश्चित होती है। यह बात निकाय चुनाव में घोडा़डोंगरी नगर परिषद के निर्वाचन में ब्लाक अध्यक्ष नरेन्द्र मेहतो की अगुआई में देखने को मिली।
घोड़ाडोंगरी ब्लाक में कांग्रेस पार्टी के ब्लाक अध्यक्ष नरेन्द्र महतो के संगठन में कुशल नेतृत्व व पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से आपसी समन्वय स्थापित कर नगर परिषद के चुनाव में बहुमत हासिल कर कांग्रेस पार्टी की लाज बचा ली । श्री महतो ने ब्लाक अध्यक्ष पद पर काबिज होने के बाद से कमजोर पड़ी कांग्रेस पार्टी में जान फूंक दी और पन्द्रह में से आठ सीट जीताकर एकतरफा नगर सरकार बनाने का रास्ता बना दिया। राजनैतिक जानकारों का मानना है कि श्री महतो ने घोड़ाडोंगरी ब्लाक में सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मान-सम्मान के साथ सभी में अच्छा तालमेल बैठाकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जिला पंचायत, जनपद पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव में जमीन से जुडे़ कार्यकर्ताओं के साथ दिन रात मेहनत की जिसका परिणाम जिला पंचायत सदस्य में कांग्रेस की दो सीट, वहीं नगरीय निकाय चुनाव में विधायक ब्रह्म भलावी ने भी महतो जी के साथ मंडलम अध्यक्ष अशोक राठौर ने मिलकर सभी प्रत्याशियों के लिए जोर शोर से डोर टू डोर जनसंपर्क किया। जिसका परिणाम सुखद रहा और कांग्रेस पार्टी ने आठ सीट जीतकर बहुमत हासिल कर लिया है।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल 22 जुलाई 2022