गृह मंत्रालय/भारत सरकार के अन्तर राज्य पुलिस बेतार केन्द्र में प्रमुख अधिकारी प्रदीप नारायण बालिया, संयुक्त सहायक निदेशक को उनकी सेवा निवृत्ति पर दी भावभीनी विदाई 

महानगर स्थित पुलिस रेडियो मुख्यालय सभागार में हुआ आयोजन 

केन्द्र व राज्य पुलिस के कई अधिकारी एवं समाजसेवी रहे मौजूद 

डीआईजी सत्य प्रकाश सिंह ने की पी.एन. बालिया के उज्ज्वल भविष्य की कामना

श्री बालिया एक सितम्बर से भाग्योदय फाउंडेशन के न्यासी व निदेशक का दायित्व संभालेंगे

लखनऊ, 29 जुलाई। गृह मंत्रालय भारत सरकार के अधीन सेवारत समन्वय निदेशालय पुलिस बेतार के उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित अन्तर राज्य पुलिस बेतार केन्द्र के संयुक्त सहायक निदेशक प्रदीप नारायण बालिया को आज सेवानिवृत्ति के फलस्वरूप भावभीनी विदाई दी गई। महानगर स्थित उत्तर प्रदेश पुलिस रेडियो मुख्यालय के मुख्य सभागार में संपन्न विदाई समारोह में उत्तर प्रदेश पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा कई सन्त व समाजसेवी भी मौजूद रहे। 

भाग्योदय फाउंडेशन के अध्यक्ष व संस्थापक आचार्य राम महेश मिश्र के मुख्य समन्वयन व संचालन में संपन्न गृह मंत्रालय/भारत सरकार के अन्तर राज्य पुलिस बेतार केन्द्र के संयुक्त सहायक निदेशक श्री बालिया के विदाई समारोह में बोलते हुए उप पुलिस महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद की आयु मनुष्य के जीवन में बड़े महत्व की होती है। जरूरत है कि भारतीय संस्कृति के चार आश्रमों का सम्मान करते हुए रिटायरमेंट के पहले से ही वानप्रस्थ आश्रम में प्रवेश की तैयारी कर ली जाए और अपने अनुभवों का लाभ समाज को देने को संकल्पित हुआ जाये। 

पी.एन.बालिया के सुयोग्य व्यक्तित्व की सराहना करते हुए डीआईजी (आपरेशन) एस.के.सिंह ने उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए पुलिस रेडियो परिवार की ओर से शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर श्री बालिया ने वयोवृद्ध नागरिक शिवानन्द पाल का अंगवस्त्र भेंट कर सम्मान किया। इसके पूर्व लालकुआं स्थित महाकालेश्वर गुरुकुल से आये स्वामी देवेन्द्रानंद सरस्वती के वरद शिष्य आचार्य शंकर के नेतृत्व में आये बटुक दल ने वेदमंत्रोच्चार एवं शंखध्वनि के बीच वैदिक रीति से श्री बालिया को मंगलकामनाएं दीं।

इस मौके पर उपस्थित चिन्मय मिशन के लखनऊ चैप्टर प्रमुख स्वामी कौशिक चैतन्य, निजानन्द आश्रम गाजियाबाद के अध्यक्ष सिद्धपुरुष बालयोगी महंत सुदीप चंद्र महाराज एवं सिद्ध महाबली योग अखाड़ा प्रमुख स्वामी धनेश्वर गिरि ने भी अपने विचार व्यक्त किए और श्री बालिया को अपनी शुभकामनाएं दीं। जैतनपुर-सीतापुर स्थित कबीर भारती आश्रम प्रमुख साधक आचार्य प्रमिल द्विवेदी, श्री बालिया के उत्तराधिकारी श्री आर.के. गुप्ता, सत्यनारायण धाम नैमिषारण्य के मुख्य संयोजक मृगांक मोहन अग्निहोत्री, भाग्योदय फाउंडेशन के महासचिव विनय प्रकाश श्रीवास्तव, राष्ट्रीय प्रस्तावना परिवार प्रमुख संजीव श्रीवास्तव, विजय शंकर अग्निहोत्री, शक्ति श्रीवास्तव आदि ने भी श्री बालिया को अपनी शुभकामनाएं दीं।

प्रदीप नारायण बालिया ने उत्तर प्रदेश पुलिस के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से उन्हें सदैव मिले सहयोग के लिए पुलिस परिवार को आभार कहा। दक्षिण भारत, पूर्वोत्तर भारत एवं उत्तर भारत के अनेक राज्यों में सेवाएं दे चुके श्री बालिया ने अन्तर राज्य पुलिस बेतार केन्द्र लखनऊ के समस्त स्टाफ के प्रति अपनी सद्भावना कही और प्राप्त सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

भाग्योदय प्रमुख आचार्य राम महेश मिश्र ने बताया कि प्रदीप नारायण वालिया को उनकी सेवानिवृत्ति के उपरान्त भाग्योदय फाउंडेशन में न्यासी एवं निदेशक के महत्वपूर्ण पद पर मनोनीत करने का निर्णय कार्यकारिणी परिषद द्वारा लिया गया है। भाग्योदय फाउंडेशन की इस सूचना पर उपस्थित जनसमुदाय ने करतलध्वनि के साथ श्री बालिया को बधाई दी। कार्यक्रम में पी.एन. वालिया की पत्नी नम्रता बालिया एवं सुपुत्र जीवेश बालिया भी उपस्थित रहे।