बैतूल) मंगलवार को कलेक्ट्रेट में अदला-बदली की चल रही थी उठा पटक , - लोक सुविधा के लिए कलेक्ट्रेट में विभागों के कक्ष बदले पर वर्षों से जमे बाबूओं के विभाग नहीं बदले
(बैतूल) मंगलवार को कलेक्ट्रेट में अदला-बदली की चल रही थी उठा पटक ,
- लोक सुविधा के लिए कलेक्ट्रेट में विभागों के कक्ष बदले पर वर्षों से जमे बाबूओं के विभाग नहीं बदले
बैतूल(हेडलाईन)/ नवल-वर्मा । कलेक्टर के निर्देश पर लोक सुविधा को देखते हुए भूतल, प्रथम तल और द्वितीय तल पर मौजूद विभागों की समीक्षा एडीएम ने की। इसके बाद जिन विभागों में आम लोगों का ज्यादा आना-जाना है और वे प्रथम व द्वितीय तल पर है तो उन्हें भूतल पर लाया जा रहा है। जिससे कि दिव्यांग भी आसानी से उन दफ्तरों तक पहुंच सके और उन्हें सीढिय़ा चढऩे की जरूरत नहीं पड़े, क्योंकि कलेक्ट्रेट में रेम्प नहीं है और लिफ्ट लगी ही नहीं है। कलेक्टर के निर्देश पर आम लोगों की ज्यादा आवाजाही वाले श्रम विभाग और खाद्य आपूर्ति विभाग को भूतल पर लाया गया है। वहीं इस व्यवस्था में परिवर्तन को देखते हुए कलेक्ट्रेट के बहुत से बाबू साहब भी यह चाहते है कि जिस तरह विभाग के कक्ष बदले है उसी तरह विभाग भी बदले जाए। वर्षों से एक ही विभाग या पोजीशन में काम कर करके थक गए है। वे भी चाहते है कि नया विभाग, नई पोजीशिन मिले तो कलेक्ट्रेट पर लगा बाबू राज का ठप्पा भी मिटे।
- इस तरह से विभागों के कक्ष में किया जा रहा है बदलाव...
1- श्रम विभाग जो अभी तक द्वितीय तल पर एस-20 और एस-25 में चल रहा था वह अब भूतल पर जी-2 और जी-3 में आ गया।
2- जिला शहरी विकास प्राधिकरण अब भूतल पर जी-13 से जी-16 पर पहुंच गया है।
3- खाद एवं आपूर्ति विभाग द्वितीय तल एस-22-23 और 24 से भूतल के जी-12 और जी-13 में आ गया है।
4- स्थानीय निर्वाचन कार्यालय भूतल के जी-16, 17 एवं 19 से द्वितीय तल के एस-22, 23 एवं 24 में चला गया है।
5- भू अभिलेख कार्यालय द्वितीय तल के एस-9 से द्वितीय तल के एस-12 में पहुंच गया है। वहीं अंतव्यवसायी कार्यालय द्वितीय तल एस-3 से एस-9 में चला गया है।
6- ई-गर्वनेंस कार्यालय द्वितीय एस-7 से एस-5 में चला गया।
7- जिला कोषालय कार्यालय एस-17 से एस-14 में, एस-17 से एस-14 और एस-13 खाली करवा दिया गया है।
8- आवक-जावक भूतल जी-2 से जी-14 में।
9- लाईसेंस शाखा जी-7 से जी-17 में वहीं आरएम और एसडब्ल्यू शाखा भी जी-17 में।
10- कलेक्ट्रेट नकल शाखा जी-12 से जी-15।
11- सहायक अधीक्षक राजस्व शाखा जी-20 से जी-7।
12- शिकायत शाखा प्रथम तल एफ-11 से जी-20।
13- नजारत शाखा प्रथम तल एफ-12 से प्रथम तल एफ-12 आंग्ल अभिलेखगार।
- कलेक्ट्रेट में वर्षो से एक ही जगह पर जमे हुए बाबू साहब के यह है कुछ उदाहरण...
01. सहायक ग्रेड तीन डीआर पवार आठ वर्ष से पेय बिल शाखा में जमे हुए है ।
02. सहायक ग्रेड दो ओपी बारंगे एसएससी शाखा में आठ वर्ष से लगातार जमे हैं ।
03. सहायक ग्रेड तीन आरके तिवारी आरएम के रूप में 9 वर्ष से एक ही जगह पर मौजूद है ।
04. सहायक ग्रेड दो कलेक्टर रीडर के रूप में पिछले तीन साल से एक ही जगह पर है ।
05. सहायक ग्रेड तीन एडीएम रीडर के रूप में पिछले छह साल से जमे हैं ।
06. सहायक ग्रेड तीन एसआर महस्की देयक शाखा तीन वर्ष से जमे हुए हैं ।
07. सहायक ग्रेड तीन नत्थु पाटनकर प्रवाचक शाखा में तीन वर्ष से पदस्थ है ।
08. सहायक ग्रेड तीन भरत घोटे एडिटर के रूप में तीन वर्ष से तैनात ।
09. सहायक ग्रेड तीन नवन सिंह गंजाम खनिज शाखा में सात वर्ष से तैनात है ।
10. सहायक ग्रेड दो सुनील मगरकार एसडीएम कार्यालय में चार वर्ष से रीडर के रूप में तैनात।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल 03 अगस्त 2022