(बैतूल) एक हाथ में तिरंगा दूसरे में धर्म ध्वजा सहित कांधे पर कावड़ रखकर चिचोली पहुंचे कांवड़िये,

- नगर में हुआ जोरदार स्वागत ,

- आजादी और शिव भक्ति का अमृत उत्सव

बैतूल (हेडलाईन)/नवल-वर्मा । एक हाथ में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के साथ धर्म ध्वजा सहित कंधे पर  कावड़ मे "आदि गंगा ताप्ती का जल" रखकर जैसे ही कावड़ियों ने चिचोली नगर में प्रवेश किया। समूचा चिचोली नगर हर हर महादेव और हर हर शंभू के जयघोष के साथ शिव मय नजर आया । प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी सावन के पवित्र महीने में श्री तप श्री बोल बम सेवा समिति द्वारा घोघरा घाट भीमपुर ब्लाक से रानीपुर भोपाली स्थित शिव लिंग पर जलाभिषेक करने के लिए भव्य पैदल कावड़ यात्रा निकाली जा रही है। शुक्रवार को कावड़ यात्रा में शामिल कावड़ियों ने कांधे पर कांवड़ रखकर चिचोली नगर में भ्रमण किया। 


इस दौरान नगर के जयस्तंभ चौक बस स्टैंड बाजार चौक एवं श्री पिपलेश्वर महादेव तालाब पर शिव भक्तों ने कावड़ियों का जोरदार स्वागत कर कांवडि़यों को अल्पाहार कराया एवं जगह जगह कावड़ का  विधि-विधान पूर्वक पूजन कर धर्म का लाभ लिया।
चिचोली के बस स्टैंड पर श्री तप श्री गणेश उत्सव समिति के सदस्यों द्वारा  मार्ग पर फाटके फोड़कर कावड़ यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया । समिति के गौरव आर्य, अकिंत आर्य, नवनीत आर्य, गोलू देशमुख, प्रिन्स आर्य, अकुंश आर्य सहित युवाओं ने कावड़ यात्रा का विधि विधान से पूजन कर कांवड़ियों को अल्पाहार करवाया ।
श्री तपश्री बोल बम सेवा समिति द्वारा निकाली गई कावड़ यात्रा में हाथ में तिरंगा और धर्म ध्वजा थामे शिवभक्त कावडि़ये बोल बम हर हर महादेव के जयघोष के साथ आज शाम बैतूल की ओर कूच करेंगे। 
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल 05 अगस्त 2022