बैतूल(हेडलाईन)/नवल-वर्मा  । पूज्य सिंधी पंचायत युवा ब्रिगेड आजादी के अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत तिरंगा वाहन रैली निकालकर आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत घर घर तिरंगा अभियान में अपनी आहूति दी। जिसे देखने वाले मंत्रमुग्ध एवम् भावविभोर हुए बिना नहीं रह सके।


उक्ताशय में युवा ब्रिगेड के धीरज हिराणी, संदीप तलेडा़ आदि ने बताया कि रविवार प्रातः 10 बजे वाहन रैली मोहन कालोनी गुरूद्वारे से प्रारम्भ की गई जो कि एक्सिस बैंक , जे एच कालेज के सामने से, गणेश चौक, सांई मंदिर , लल्ली चौक, बस स्टेशन, मुल्ला पेट्रोल पम्प , नेहरू पार्क, कारगिल चौक, शहीद दीपक यादव चौराहे पर माल्यार्पण करते हुए  गेंदा चौक, बडोरा ब्रिज होते हुए अंडर ब्रिज से विजय भवन, कांतिशिवा चौक, दिलबहार चौक, एच मार्ट के सामने से तांगा स्टेन्ड, एचडीएफसी बैंक से गंज गुरूद्वारा पर समापन हुआ।

इस वाहन रैली में समाज के युवा , बुजुर्ग और बच्चों का जोश भी देखते ही बन रहा था। 
पूज्य सिंधी पंचायत युवा ब्रिगेड के समस्त पदाधिकारियों सहित सदस्यों सहित सामाजिक बंधुओं ने इस वाहन रैली को सफल बनाने में अपनी महती भूमिका निभाई ।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल  14 अगस्त 2022